कन्या आश्रम में अधीक्षिका के पति को साथ रखने का विवाद, हॉस्टल अधीक्षक को किया कार्यभार मुक्त

बलरामपुर : वाड्रफनगर विकासखंड के पशुपतिपुर कन्या आश्रम में अधीक्षिका को साथ में पति को रखने पर खामियाजा भुगतना पड़ा है. विभाग ने हॉस्टल अधीक्षक को कार्यभार से मुक्त कर मूल पद पर भेज दिया है.

Maruti Hatchback Cars: Baleno को छोड़ Maruti की सभी हैचबैक कारों की गिरी डिमांड, जाने Festival सीजन से पहले बिक्री हुई धड़ाम…

दरअसल, अधीक्षक के साथ पति का हॉस्टल में रहने का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल किया था. ग्रामीणों ने अधीक्षिका पर नियम विरुद्ध पति को हॉस्टल में रखने का आरोप लगाया था.

Yamaha Aerox 155: इन खास फीचर्स से Yamaha Aerox 155 को बनता है King ऑफ स्कूटर, देखे इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत ?

इस बात की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए हॉस्टल अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को उनके मूल संस्था प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, पशुपतिपुर में प्रधान पाठक के लिए भारमुक्त कर दिया गया है. सुमित्रा सिंह के स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला कोरवाटोला, विकासखण्ड वाड्रफनगर की सहायक शिक्षक प्रीति सिंह को हॉस्टल की अधीक्षिका का दायित्व सौंपा गया है.