धमाकेदार फीचर्स के साथ बाजार में बवाल मचा रही 6-एयरबैग वाली इस SUV , जाने कोनसी है ये गाड़ी , हमारे देश में आज कल चौपहिया गाड़ी लगभग सभी लोगो की आवश्यकता बन चुकी है क्योकि भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग गाड़ीसे घूमना पसंद कर रहे है और भारत के फोरव्हीलर सेक्टर में आपको कई दिग्गज कपंनियों की कारें अपने शानदार परफार्तमेंस से लोगों का दिल लूटते नजर आती होगीं। जिसमें फिर बात चाहें कोई भी कंपनी की गाड़ी क्यों न हो आइये आपको आज MG Gloster खास गाड़ी के बारे में बता रह है.
धमाकेदार फीचर्स के साथ बाजार में बवाल मचा रही 6-एयरबैग वाली इस SUV , जाने कोनसी है ये गाड़ी
MG Gloster गाड़ी
जैसा की आपको पता ही होंगे की MG Gloster ग्राहकों की बीच बढ़ती एसयूवी की डिमांड को देख कपंनियां इसी सेग्मेंट के वाहन कम्पनिया पेश कर रहे है यदि आप भी नई एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए MG Gloster गाड़ी आपके लिए बहुत ही खास साबित हो सकती है.
ये भी पढ़े : ‘स्त्री 2’ से पहले इन फिल्मों में हसीनाओं ने भूत बनकर मचाया था तहलका, देखकर तो कांप उठे थे दर्शक
इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में
जब भी कोई व्यक्ति अगर गाड़ी को खरीदता है तो उसके लिए उस गाड़ी के फीचर्स बहुत ही अधिक मायने रखते है इस लिए MG Gloster एसयूवी के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमे अंदर की ओर 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 19-इंच का अलॉय-व्हील और रेन सेंसिंग वाईपर दिया गया हैं। जबकि सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
धमाकेदार फीचर्स के साथ बाजार में बवाल मचा रही 6-एयरबैग वाली इस SUV , जाने कोनसी है ये गाड़ी
इस गाड़ी की कीमत के बारे में
अब बात आती है इस गाड़ी की कीमत और छूट के बारे में तो आपको बता दे की इस गाड़ी को मतलब की एमजी मोटर्स की ओर से एसयूवी ग्लॉस्टर पर अगस्त, 2024 में बंपर छूट ऑफर कर रही है। MG Gloster एसयूवी की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 43.87 लाख रुपये तक जाती है।