Chhattisgarh : दिनदहाड़े करता लूटपाट, चोरी से पहले घर छोड़ जाता मोबाइल; पुलिस ने ऐसे दबोचा

Durg News : जिले में पिछले कुछ माह से चेन स्नेचिंग के कई घटनाएं घटित हुईं। घटना के बाद पुलिस लगातार इस की तफ्तीश में जुटी हुई थी। पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस मामले में महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में चेन स्नेचिंग के सात वारदात को अंजाम दिया था।

भिलाई शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग पुलिस ने एक चेन स्नेचिंग करने वाले को गिरफ्तार किया है जो भिलाई के विभिन्न थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। शातिर चोर वारदात को अंजाम देते समय अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ देता था।  चोरी की बाइक से घटना को अंजाम देता था।

गिरफ्तार किए गए। आरोपी भरत गुप्ता हथखोज को गिरफ्तार कर किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि भिलाई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सात चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पिछले छह महीने में जनवरी माह भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी।

Chhattisgarh : दिनदहाड़े करता लूटपाट, चोरी से पहले घर छोड़ जाता मोबाइल; पुलिस ने ऐसे दबोचा

जिसके बाद फरवरी माह में आरोपी ने नेवई थाना क्षेत्र के मैत्रीकुंज में पैदल जा रही महिला से पता पूछने के बहाने महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया था। नेवई क्षेत्र में उसने लगातार चार चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से छह सोने की चेन और लॉकेट बरामद किया है। चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छह लाख 20 हजार रुपये बरामद किए हैँ। आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है।