रायपुर : थाना सिविल लाईन और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई के तहत दो विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने रायपुर के शंकर नगर सेक्टर 02 में स्थित प्रार्थी दीप कुमार गाईन के घर के सामने से स्कोडा कुशाक कार क्रमांक सी जी 04 पी के 9472 चोरी की थी। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कार की कीमत लगभग 7,00,000/- रुपये बताई है और चोरी की कार को जप्त कर लिया है। घटना की शुरुआत दिनांक 04.10.2025 को हुई, जब दीप कुमार के पिता ने कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। अगले दिन, 05.10.2025 सुबह उठकर देखा गया कि कार चोरी हो चुकी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 481/25 के तहत धारा 303(2) बी.एन.एस. में मामला दर्ज किया गया।
जांच में पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों, प्रार्थी व उसके पिता से विस्तृत पूछताछ की। टीम ने सी.सी.टी.वी. फुटेज की समीक्षा की और मुखबिर की मदद से अज्ञात आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की कार जिला महासमुंद के तुमगांव में एक्सीडेंट के शिकार हो गई है। मौके पर जाकर देखा गया कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त था। एक्सीडेंट में कार में सवार दोनों लड़कों को चोटें आई थीं, जिनका उपचार मेकाहारा अस्पताल, रायपुर में कराया गया। उपचार के बाद दोनों लड़कों को घर भेज दिया गया, लेकिन पुलिस ने उनकी पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों बालकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने प्रार्थी के घर प्रवेश कर कार की चाबी चोरी की और वाहन को चुरा लिया। इसके बाद दोनों ने कार को जिला महासमुंद के तुमगांव के पास एक्सीडेंट कर दिया। दोनों के कब्जे से चोरी की स्कोडा कुशाक कार जप्त की गई। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी बालकों के विरुद्ध धारा 331(4), 305(।), 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी और न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और कुशलता सामने आई। कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान, थाना प्रभारी सिविल लाईन, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, साथ ही अन्य कर्मियों अतुलेश राय, प्र.आर. विक्रम वर्मा, पुष्पराज परिहार, आर. राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगडे, बोधेन्द्र मिश्रा, केशव सिन्हा, मनोज सिंह और थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक पीयूष बघेल, आर. महेन्द्र वर्मा, दीपक सेन, कमलेश सिंह, सुनील चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।