Petrol Diesel Latest Price: फिर लगा महंगाई का तगड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 रुपए की बढ़ोतरी

Petrol Diesel Latest Price: फिर लगा महंगाई का तगड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 रुपए की बढ़ोतरी

नई दिल्लीः आम आदमी बढ़ती महंगाई से लगातार राहत की उम्मीद कर रहा है, लेकिन कही से भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। इससे देश का हर तबका परेशान नजर आ रहा है। इसी बीच अब एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। मिजोरम सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 रुपए प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

मिजोरम के कराधान मंत्री डॉ. वनललथलाना ने कहा कि सरकार ने सामाजिक बुनियादी ढांचे और सेवा उपकर (सेस) के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों पर दो-दो रुपए प्रति लीटर और सड़क रखरखाव के लिए दो रुपए प्रति लीटर का नया शुल्क लगाया है।” उन्होंने कहा कि नई कीमतें राज्य में 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये फैसला लोगों के फायदे और कल्याण के लिए लिया है। सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में की गई इस ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी आइजोल में एक लीटर पेट्रोल की मौजूदा कीमत 99.24 रुपए और डीजल की कीमत 88.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बताते चलें कि इस नई बढ़ोतरी से पहले राज्य में पेट्रोल की कीमत 93.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 82.62 रुपए प्रति लीटर थी।

Petrol Diesel Latest Price: फिर लगा महंगाई का तगड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 रुपए की बढ़ोतरी

द‍िल्‍ली में दो साल से नहीं बढ़ा रेट
इससे पहले राज्‍य में पेट्रोल का रेट 93.93 रुपए और डीजल 82.62 रुये लीटर के रेट पर ब‍िक रहा था। राजधानी द‍िल्‍ली में पेट्रोल-डीजल प‍िछले करीब दो साल से एक ही रेट पर कायम है। यहां पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रत‍ि लीटर की दर पर ब‍िक रहा है। इस बीच डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 69.60 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 73.10 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर बने हुए हैं।Haryana Assembly Elections: लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में घमासान, दिग्गज विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा