अनोखे डिजाइन वाला Nothing Phone 2a Plus लॉन्च; देखें टॉप 5 फीचर और प्राइस

अनोखे डिजाइन वाला Nothing Phone 2a Plus लॉन्च; देखें टॉप 5 फीचर और प्राइस

Nothing ने इंडिया के बाजार में अपने नए नवेले फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको बेहतरीन और अनोखा डिजाइन तो मिल ही रहा है, इसके अलावा इस फोन का कैमरा और इसकी परफॉरमेंस भी दमदार होने वाली है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Nothing ने इस फोन के साथ अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक नए डिवाइस को ऐड कर लिया है। इससे पहले इस लिस्ट में Nothing Phone 2a, CMF Phone 1, Nothing Phone 2 आदि आते थे। आइए जानते है कि इस फोन का प्राइस क्या है और इसके स्पेक्स और फीचर कैसे हैं। हम यहाँ आपको फोन के टॉप 5 फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Nothing Phone 2a Plus का अनोखा डिजाइन

इस फोन को ग्रे और ब्लैक के नए कॉम्बीनेशन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको मेटालिक फिनिश भी देखने को मिलती है। इन बदलावों के साथ आप Nothing Phone 2a Plus में कई अपग्रेड देख सकते हैं। फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जैसे ही इसपर लाइट पड़ती है तो यह अलग ही फ़ील देने लगता है। इसके अलावा फोन की अपनी खुद की लाइट इसे एक यूनीक ही लुक दे रही हैं। कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि इस फोन का डिजाइन बेहद ही खास है, इसपर आपको नजर पड़ते ही आप इसके मुरीद हो सकते हैं।

 दमदार परफॉरमेंस का धनी है फोन

Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर को कंपनी ने इस फोन में इसलिए दिया है क्योंकि नथिंग कहीं न कहीं यूजर्स की उन जरूरतों को देख रही है जो मनोरंजन की दिशा में बढ़ रही हैं। यह फोन गेमिंग करने वालों के लिए भी एक सपने जैसा होने वाला है।

बता देते है कि प्रोसेसर को 4nm Gen 2 प्रोसेसर पर निर्मित किया गया है, इसके लिए आप ऐसा भी कह सकते हैं कि यह Nothing Phone 2a के मुकाबले लगभग 10% फास्ट है। इसका मतलब है कि आप अपने रोजमर्रा के कामों को फोन पर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।Breaking: इन राज्यों के बाद अब Goa में BJP विधायक ने उठाई शराबबंदी की मांग, 6 ने मारा यू-टर्न

 अगर फोन के AnTutu Score की बात करें तो यह लगभग 8 लाख से भी ज्यादा है। इसी कारण मैं आपसे यह कह सकता हूँ कि इस फोन के साथ आपको बेहतरीन और गजब की परफॉरमेंस मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें ARM Mali-G610 MC4 GPU भी मिलता है, जो फोन को कहीं न कहीं Nothing Phone 2a के मुकाबले 30% फास्ट बना देता है। यहाँ मैं ग्राफिक्स आदि की बात कर रहा हूँ। इसके अलावा फोन में आपको 12GB तक की रैम सपोर्ट मिलती है, इसमें आपको 8GB रैम बढ़ाने का भी मौका मिलता है।

Nothing Phone 2a Plus में मिलती है गजब की बैटरी

अगर Nothing Phone 2a Plus की बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। जो 50W की Fast Charging सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन को फुल चार्ज करने के बाद कंपनी का पहला है कि आप इसे 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा सकता है कि 1000 चार्जिंग साइकिल की बात करें तो इसके बाद भी बैटरी 90% के आसपास रहती है। अगर इसे आप 3 साल तक डेली चार्ज करते हैं तो भी बैटरी लेवल इतना ही राहत है। फोन की बैटरी पर ग्राहकों को 5W की Wireless Wired Charging support भी मिलती है। हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है।

  • इसमें 41.6 घंटे का वॉयस कॉल टाइम मिलता है।
  • इसमें आपको 40.6 घंटे के आसपास का म्यूजिक टाइम मिलता है।
  • इसके अलावा फोन में आपको 21.9 घंटे के YouTube Watch टाइम मिलता है।
  • इतना ही नहीं अगर आप Instagram इस्तेमाल करते हैं तो आप 17.8 घंटे तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अंत में आपको बता देते है कि आप अगर गेमिंग करते हैं तो आपको लगभग 8.1 घंटे का समय मिल जाता है।
  • यह एक बार बैटरी को चार्ज करने के बाद, इतने इतने समय के लिए आप फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस फोन में आपको HyperEngine भी मिलता हा। इसके अलावा Ram Booster भी इसमें आपको मिलता है।

Nothing Phone 2a Plus में मिलता है दमदार कैमरा

  • कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा मिलता है।
  • इस कैमरा के माध्यम से आप दमदार फोटो कैप्चर कर सकते हैं। इतना ही नहीं फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

 अगर कैमरा डिटेल्स को ध्यान से देखा जाए तो आपको बता देते है कि इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो f/1.88 लेंस है। इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, यह मैं आपको ऊपर भी बता चुका हूँ। इन तीनों कैमरा के साथ आपको 50MP का डायरेक्ट फोटो आउटपुट मिलता है, इसके अलावा आपको HDR Photo Capture और 4K Video Recording भी मिलती है।

  • कैमरा के साथ AI Vivid Mode, Ultra XDR, 4K Video Support भी मिलता है।

Nothing Phone 2a Plus में मिलती है ब्राइट डिस्पले

  • Nothing के इस नए नवेले फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
  • फोन में डिस्प्ले पर आपको 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • इस डिस्प्ले पर आपको 1.07 बिलियन कलर्स मिलते हैं, जो डिस्प्ले को काफी आकर्षक बना देते हैं।
  • यहाँ आपको बता देते है कि फोन Android 14 पर आधारित NothingOS 2.6 पर चलता है।
  • कंपनी ने फोन को लेकर कहा है कि इसमें 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट आपको मिलता है।
  • बात देते है कि फोन में IP54 Rating भी मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।

 Nothing Phone 2a Plus का प्राइस क्या है?

इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में Phone (2a) से 4000 रुपये ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, हालांकि, लॉन्च डिस्काउंट के साथ यह 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा।