लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म, इन जगहों पर CBI ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म, इन जगहों पर CBI ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

कोलकाता में कांड में आज जबरदस्त हलचल है. एक ओर मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ है. सीबीआई की टीम और एक्सपर्ट ने प्रेसिडेंसी जेल में झूठ पकड़ने वाली मशीन से उसका सामना करवाया है.करीब चार घंटे तक चले इस टेस्ट के बाद सीबीआई की टीम जेल से बाहर निकल गई है. वहीं दूसरी ओर दरिंदगी वाले अस्पताल में करप्शन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. सीबीआई टीम पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर भी तलाशी ली है. करीब 6 घंटे की रेड के बाद एक टीम चली गई. दूसरी टीम अब भी घर पर मौजूद है.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संदीप घोष की टीम में रहे देवाशीष सोम और संजय वशिष्ठ के घर के भी छापे डाले गए हैं. सीबीआई ने 15 ठिकानों को खंगाला है. सीबीआई ने आज सुबह छह बजे ही संदीप घोष के घर पर दस्तक दे दी. डेढ घंटे इंतजार के बाद दरवजा खोला गया. उनके साथ दो सीनियर डाक्टरों के घर भी छापा मारा गया. मेडिकल कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसिपल अख्तर अली की शिकायत पर केस सीबीआई को सौंपा गया है.

इस तरह से कोलकाता रेप और मर्डर कांड की जांच अब गहरी होती जा रही है. जिस लेडी डाक्टर का रेप करके कत्ल किया गया उस केस की जडें और कई जगहों पर मिल सकती हैं. वो मामले खुलकर सामने आ सकते हैं जिनका नाता इस डॉक्टर के कत्ल से हो सकता है. ममता सरकार ने धांधलियों की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि ये मामला भी सीबीआई को ही जांचना चाहिए और अब रविवार की सुबह से सीबीआई एक्शन में है.

संदीप घोष पर करप्शन के कई बड़े और संगीन आरोप

सीबीआई ने ताबड़तोड़ 15 जगहों पर छापेमारी कर दी है. हर जगह तलाशी हो रही है. संदीप घोष पर करप्शन के कई बड़े और संगीन आरोप हैं. दो बार उनका ट्रांसफर भी हुआ था, लेकिन रसूख के बूते वो आरजी कर अस्पताल में ही बने रहे. सीबीआई से पहले करप्शन और वित्तीय धांधली की जांच का काफी कुछ काम एसआईटी ने कर भी दिया था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उसे वित्तीय धांधली के सबूत और दस्तावेज ले जाकर सीबीआई को सौंपने पड़े.

क्या राज खुलने के डर से डॉक्टर को रास्ते से हटाया गया?

हाईकोर्ट ने ये मामला जिस तरह से सीबीआई को सौंपा है, उससे कई सवाल पैदा होते हैं. मसलन क्या अस्पताल में ऐसा कुछ गलत हो रहा था जिसकी जानकारी पीडित लेडी डॉक्टर को थी? क्या अस्पताल की धांधली को छुपाया जा रहा था? क्या राज खुलने के डर से लेडी डॉक्टर को रास्ते से हटाया गया? क्या अस्पताल की धांधली का इस रेप और मर्डर केस से कोई गहरा नाता है? सारे आरोपों के केंद्र में रहे संदीप घोष से 100 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है.

संजय रॉय सहित इन 6 लोगों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट

देश को झकझोर देने वाले इस कांड की जांच में जुटी सबसे तेजतर्रार जांच एजेंसी सीबीआई के लिए एक पेचीदा केस है. इसीलिए सीबीआई को सच की तह तक पहुंचने के लिए झूठ पकडने वाली मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है. आज इस केस में सबसे बडे आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. इससे पहले शनिवार को इस केस में छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा कर लिया गया, जिसमें सबसे बडा किरदार इसी अस्पताल का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष है.

पहले संजय ने कबूला गुनाह, अब कह रहा है- मैं निर्दोष हूं!

पहले शनिवार को ही संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण पॉलीग्राफी टेस्ट नहीं हो पाया था. संजय की वकील का कहना है कि वो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए इसलिए तैयार हो गया क्योंकि उसने कुछ नहीं किया है. हालांकि, पुलिस के हवाले से खबरें आ रही थी कि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और खुद को फांसी देने की बात कर रहा है, लेकिन उसकी वकील पुलिस के दावे को ठुकरा रही है.

संजय रॉय के खिलाफ सीबीआई ने जुटाए कई सबूत

संजय रॉय वो किरदार है जिसके जवाबों के जरिये इस पूरी गुत्थी को सुलझाने में सबसे बडी मदद मिल सकती है. पुलिस अब तक संजय राय के खिलाफ कई सारे सबूत जमा कर चुकी है. इसमें कुछ मौके से जुटाए गए सबूत हैं तो कुछ तकनीकी सबूत. शनिवार को ही सीबीआई ने संजय राय की बाइक को भी जब्त कर लिया. इसी बाइक से वारदात की रात संजय राय अस्पताल से निकला था और घर जाकर सो गया था. दावा है कि उसके खिलाफ मजबूत सबूत हैं.

मेडिकल कॉलेज की सीसीटीवी में दिखा था संजय

8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात को अस्पताल में आने जाने की उसकी हर तस्वीर कैद है. सीसीटीवी ने उसकी हर हरकत को कैद किया था. तीसरी मंजिल पर भी उसकी मौजूदगी वारदात के वक्त ही दिखी थी. रात तीन बजे के बाद वो अस्पताल से निकलते हुए भी कैमरा में कैद हुआ था. उके खिलाफ सबसे बडा सबूत पुलिस के पास मौजूद उसका ब्लूटूथ है, जो कि पीडित लेडी डॉक्टर की डेड बॉडी के पास मिला था. साबित होता है कि वो वहां मौजूद था.Delhi Crime News: देखो मेरा खिलौना कैसा है!, 10 वर्षीय छात्र पिता की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा, जानें माजरा