हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में ,बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिमांड के चलते हम सभी जानते हैं कि आज के समय में भारतीय बाजार में अलग-अलग कंपनियों के बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुकी हैं ऐसे में यदि आप कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो आपको कम कीमत में अधिक रेंज अधिक फीचर्स दे सके तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं, जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
iVOOMi Jeet X ZE दे रही है 5 साल की वारंटी अपने Electric स्कूटर पर ,जानिए कीमत ?
आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम iVOOMi Jeet X ZE Electric Scooter हैं। इस स्कूटर में 5 साल की वारंटी के साथ 170 किलोमीटर की रेंज और कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो चलिए सबसे पहले इसके सभी फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
iVOOMi Jeet X ZE दे रही है 5 साल की वारंटी अपने Electric स्कूटर पर ,जानिए कीमत ?
iVOOMi Jeet X ZE Electric
आपको बता दे की iVOOMi Jeet X ZE नामक इस Electric Scooter को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु तेलंगाना और राजस्थान में इसे डीलरशिप के माध्यम से खरीदा जा सकता है। लोन से पहले ही या इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने कम कीमत 170 किलोमीटर रेंज और शानदार लुक के चलते पॉपुलर हो रही है।
ALSO READ boAt ने लॉन्च की Smart Ring, शानदार डिजाइन के साथ मिलेंगे गजब फीचर्स, जानिए क्या है इसकी कीमत
iVOOMi Jeet X ZE की रेंज
वही बात अगर iVOOMi Jeet X ZE Electric Scooter में मिलने वाले बैट्री पैक तथा रेंज की करें तो आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बड़ी लिथियम आयन बैटरी और इलेक्ट्रिक बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर या इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है। वही पावरफुल मोटर की बदौलत स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
iVOOMi Jeet X ZE दे रही है 5 साल की वारंटी अपने Electric स्कूटर पर ,जानिए कीमत ?
iVOOMi Jeet X ZE Price
सबसे पहले आपको बता दे कि भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जुलाई के अंत में लॉन्च किया जाएगा इसके बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। ग्राहकों के लिए खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 साल की वारंटी दी जाएगी। वही कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत मात्र 99,999 होने वाली है।