कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में आज पूरा बंगाल बंद, सड़क पर उतरे भाजपा नेता, हेलमेट पहनकर कर निकले सरकारी बस ड्राइवर

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में आज पूरा बंगाल बंद, सड़क पर उतरे भाजपा नेता, हेलमेट पहनकर कर निकले सरकारी बस ड्राइवर

कोलकाता: कोलकाता में आरजी कर अस्तपताल की लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। कल मंलगवार को पूरे बंगाल में नबन्ना मार्च किया गया। जिसके बाद आज पूरे बंगाल को 12 घंटे के लिए बंद करने का आह्वान किया है।

आपको बता दें कि भाजपा ने 28 अगस्त को आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद करने का ऐलान किया है। मंगलवार को नबान्न अभियान का आयोजन अपंजीकृत छात्र संगठन पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच द्वारा किया गया था।

कितने बजे से कितने बजे तक रहेगा बंगाल बंद?

बंगाल बंद की शुरुआत सुबह 6 बजे से हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहने वाली है। इस दौरान राजधानी कोलकाता में इसका असर देखने को मिल सकता है। बंद के दौरान लोगों से गुजारिश की गई है कि वे दुकानों को बंद रखें।

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में आज पूरा बंगाल बंद, सड़क पर उतरे भाजपा नेता, हेलमेट पहनकर कर निकले सरकारी बस ड्राइवर

कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल भाजपा नेता सड़कों पर उतरे

बंगाल भाजपा नेता सड़कों पर उतरे, क्योंकि पुलिस अधिकारियों ने 12 घंटे के बंद के आह्वान के बीच सुरक्षा बढ़ा दी थी। विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो सहित प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों को भाजपा के बंगाल बंद और खराब स्थानीय परिवहन के कारण ट्रेन और उड़ान बाधित होने की सूचना देते हुए अलर्ट जारी किया है।

हावड़ा में सरकारी बस के ड्राइवर हेलमेट पहने दिखे

बंगाल बंद के ऐलान के बाद यहां सरकारी बस ड्राइवरों ने हेलमेट पहने हुए बस चलाते दिखे है। एक बस ड्राइवर ने ​बताया कि आज बंद है इसलिए हम हेलमेट पहने हुए है। ड्राइवर ने बताया कि हमें भी थोड़ा सा डर है जिसकी वजह से हम हेलमेट पहनकर बस चलाना पड़ रहा है। आज दिन भर हमे ड्यूटी करना है।बारिश ने दिखाया रौद्र रूप, अब तक 7 लोगों की मौत, 15 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया