Electric Cars In India: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो गई और भी सस्ती! Windsor EV वाला मिलेगा फीचर

Electric Cars In India: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो गई और भी सस्ती! Windsor EV वाला मिलेगा फीचर

MG Motors Electric Car: एमजी मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी को पेश किया. ये कार बिना बैटरी के मार्केट में आई है. इस नई इलेक्ट्रिक कार में बैटरी रेंटल ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी तर्ज पर अब एमजी मोटर्स कॉमेट ईवी और ZS ईवी को भी मार्केट में पेश कर रही है, जिसके चलते इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में भारी गिरावट देखी जा सकती है.

देश की सबसे सस्ती ईवी और भी सस्ती

एमजी मोटर्स के इस बैटरी रेंटल ऑप्शन की वजह से कॉमेट ईवी की कीमत कम हो गई है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत पहले 6.99 लाख रुपये से शुरू थी. अब कार में से बैटरी के हट जाने से एमजी कॉमेट ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 4.99 लाख रुपये से शुरू है. इस इलेक्ट्रिक कार की स्टार्टिंग प्राइस में सीधे दो लाख रुपये की कटौती देखी जा सकती है. इस गाड़ी में बैटरी रेंटल का खर्च 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर होगा.

MG ZS EV

एमजी मोटर्स ने बैटरी एज़ ए सर्विस (BaaS) प्रोग्राम के तहत अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को रखा है. इस प्रोग्राम के तहत विंडसर ईवी और कॉमेट ईवी के अलावा ZS EV को भी शामिल किया गया है. एमजी की इस कार की कीमत पहले 18.98 लाख रुपये से शुरू थी. वहीं अब एमजी ZS EV की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इस ईवी में बैटरी रेंटल का खर्च 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर है.

Electric Cars In India: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो गई और भी सस्ती! Windsor EV वाला मिलेगा फीचर

एमजी मोटर्स की न्यू पॉलिसी

एमजी मोटर्स का कहना है कि कॉमेट और ZS पर तीन साल बाद 60 फीसदी बायबैक वैल्यू को भी जोड़ा है. विंडसर की तरह ही BaaS प्रोग्राम में चार फाइनेंसरों को रखा गया है. इसमें बजाज Finserv, हीरो फिनकॉर्प, विद्युत और Ecofy Autovert का नाम शामिल है. कंपनी की तरफ से अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कई तरह के रेंटल पैकेड प्लान लाए गए हैं. इसमें एक प्लान ऐसा भी है, जिसमें कोई मिनिमम किलोमीटर की लिमिट नहीं है. इसमें 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से देने होंगे, जिसमें आपको सिक्योरिटी डिपोडिट भी जमा करना होगा.Delhi CM Atishi की शपथ से हटा सस्पेंस, वो 5 मंत्री कौन? जो कैबिनेट में होंगे शामिल