क्या आप जानते हैं दूध सिर्फ पीने के लिए तो होता ही है लेकिन इस दूसरे कामों के लिए भी उपयोग में लिया जा सकता है दूध का इस्तेमाल हर घर में होता है। काई दूध सेहत बनाने के लिए पीता है तो कोई अपने चाय को शौक को पूरा करने के लिए दूध का सेवन करता है। इतना ही नहीं, दूध से बहुत सारे व्यंजन भी बनते हैं। खासतौर पर दूध से मिठाई, पनीर और घी आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। मगर दूध का इस्तेमाल केवल खाने-पीने की जगह आप अन्य चीजों में भी कर सकती हैं।
यह बात बहुत कम लोगों पता है, मगर दूध से जुड़े कई आसान और रोचक लाइफ हैक्स भी हैं। आप दूध का इस्तेमाल घर की कुछ दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कर सकती हैं और इससे फायदा उठा सकती हैं।
क्या आप जानते हैं दूध सिर्फ पीने के लिए तो होता ही है ,लेकिन इस दूसरे कामों के लिए भी उपयोग में लिया जा सकता है
पेड़ों में डालें दूध
अगर आपके बगीचे में लगे पेड़ पौधे सूख रहे हैं तो आप उनमें पानी के साथ-साथ दूध भी डाल सकती हैं। यदि आप पेड़ों में अधिक दूध नहीं डालना चाहती हैं तो आप पानी में दूध और विटामिन-सी की टेबलेट मिला कर स्प्रे तैयार कर सकती हैं और पेड़ की मुरझाई पत्तियों पर इस मिश्रण का छिड़काव कर सकती हैं। इससे पेड़ की पत्तियां दोबारा से हरीभरी हो जाएंगी।
सब्जी में करें दूध का इस्तेमाल
अगर आप घर पर होटल जैसी स्वादिष्ट सब्जी बनाना चाहती हैं और उसकी ग्रेवी को घाड़ा करना चाहती हैं तो आपको दूध का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। दूध डालने से किसी भी सब्जी का स्वाद दो गुना बढ़ जाता है और सब्जी दिखने में भी बेहतर नजर आती है। बेस्ट बात तो यह है दुध में मौजूद सभी पोषक तत्व भी सब्जी में शामिल हो जाते हैं।
स्किन और हेयर केयर में दूध का इस्तेमाल
दूध में लैक्टिक एसिड होता है और यह त्वचा एवं बालों दोनों की देखभाल के लिए अच्छा होता है। आप दूध से कई तरह के हेयरपैक और फेस पैक बना सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आपको त्वचा से संबंधित कोई संक्रमण हो गया है तो आप वहां दूध को दवा के रूप में लगा सकती हैं। इसके अलावा आप दूध को पानी में मिला कर फेशियल स्टीम ले सकती हैं या फिर आंखों पर ठंडे दूध के कॉटन पैड्स रख कर आंखों की थकावट को दूर कर सकती हैं।
क्या आप जानते हैं दूध सिर्फ पीने के लिए तो होता ही है ,लेकिन इस दूसरे कामों के लिए भी उपयोग में लिया जा सकता है
कपड़े में लगे दाग मिटाने के लिए यूज करें दूध
कपड़ों में अगर मिट्टी, वाइन या फिर तेल के दाग लग जाए तो आप दूध में नमक मिला कर उस इन जिद्दी दागों को साफ कर सकती हैं। इतना ही नहीं, कपड़ों के साथ-साथ दूध लेदर के फर्नीचर को साफ करने के लिए भी बहुत अच्छा होता है। लेदर के फर्नीचर को दूध से साफ करने से उसमें नई जैसी चमक आ जाती है और उसका खुरदरापन भी दूर होता है। वहीं चांदी के बर्तनों को भी आप दूध और सिरके के घोल से साफ कर सकती हैं।