Cyber Fraud Without OTP: बिना ओटीपी के भी खाली हो रहे बैंक अकाउंट, साइबर फ्रॉड से बचने के लिए रखें ये सावधानी

Cyber Fraud Without OTP: बिना ओटीपी के भी खाली हो रहे बैंक अकाउंट, साइबर फ्रॉड से बचने के लिए रखें ये सावधानी

Cyber Fraud Without OTP बिजनेस डेस्क, इंदौर। इन दिनाें साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग अलग-अलग तरीके से ठगी कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। हाल ही में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका ढूंढा है।इसमें बगैर ओटीपी और कॉल के भी साइबर ठग आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं।

दरअसल, भारत में डिजिटलाइजेशन के साथ ही साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ोतरी हुई थी। स्कैमर्स ओटीपी भेज कर और अलग-अलग लिंक पर क्लिक करवाकर आपके अकाउंट तक पहुंच जाते हैं और वहां से आपका पूरा पैसा उड़ा देते हैं।

अब हैकर्स ने साइबर ठगी का नया तरीका ढूंढा है, जिसमें बगैर आपसे ओटीपी लिए भी स्कैमर्स आपको भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस तरह की ठगी करने के लिए साइबर ठग AePS का सहारा ले रहे हैं। इसके बारे में यहां आपको बताते हैं।

क्या है AePS

AePS का फुल फॉर्म आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम है। इसके साथ आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक रहता है। यानी आप आधार कार्ड और बायोमेट्रिक के जरिए भी अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको एटीएम और चेक बुक की भी जरूरत नहीं पड़ती। अब स्कैमर्स इस सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं।

Cyber Fraud Without OTP: बिना ओटीपी के भी खाली हो रहे बैंक अकाउंट, साइबर फ्रॉड से बचने के लिए रखें ये सावधानी

ऐसे हो रही ठगी

इस तरह से ठगी करने के लिए इस स्कैमर्स लैंड एलॉटमेंट के दस्तावेजों से चोरी कर रहे हैं। इन दस्तावेजों पर लोगों के फिंगरप्रिंट दर्ज होते हैं। इसी के जरिए स्कैमर्स अब लोगों को चूना लगा रहे हैं।

रखें ये सावधानी

इस इस तरह की ठगी से बचने के लिए पहला विकल्प यह है कि आप आपके आधार कार्ड को सिक्योर रखें और हर किसी के साथ अपना आधार शेयर ना करें। अगर जरूरत भी है तो आप अपना Masked आधार शेयर कर सकते हैं] जिसमें आधार कार्ड नंबर किसी के हाथ नहीं लगता।Korba Accident News : ट्रक-पिकअप में भीषण टक्कर, कई लोग घायल

कैसे डाउनलोड करें Masked आधार

  • आप माय आधार अथवा UIDAI की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • आपको Masked आधार डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां आप आधार कार्ड की जानकारी डालकर ओटीपी दर्ज करें।
  • इस पूरी प्रोसेस के बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।