मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिहार के लिए रवाना, भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में होंगे शामिल

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होने बिहार के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, आज बिहार प्रवास पर जा रहे हैं. वहां दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. प्रथम चरण के लिए नॉमिनेशन चल रहा है.

iQOO Z10R 5G Phone: 32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी और Dimensity 7360 Turbo प्रोसेसर के साथ आ गया iQOO का 5G फ़ोन, देखे कीमत ?

तीन विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होकर भाजपा के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगेंगे. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, अब वो तो पहले भी जा चुके हैं. कई प्रदेश के प्रभारी बनकर जा चुके हैं. क्या परिणाम आया है सबने देखा है.

TVS Raider 125 vs Honda CB125 Hornet: फीचर्स और लुक माइलेज में कौन-सी बाइक होगी बेस्ट आपके लिए, देखे स्पोर्टी बाइक कीमत ?

मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी बिहार के लिए रवाना हुए. बता दें कि सीएम साय सुबह 11.35 बजे पटना के स्काउट एंड गाइड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे तारापुर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट चौधरी के नामांकन रैली में शामिल होंगे. दोपहर 2.15 को मुंगेर विधानसभा के उम्मीदवार कुमार प्रणय के नामांकन रैली में शिरकत करेंगे. फिर शाम साढ़े 6 बजे सीएम साय विशेष विमान से रायपुर लौटेंगे.