Chhattisgarh Sarkari Naukri: इस विभाग में निकली नई भर्ती, आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानें

Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल ने रसायनज्ञ (Chemist) के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 14 नवंबर 2025 शाम 5 बजे है. कुल 13 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है, जिनमें अनारक्षित 5, अनुसूचित जनजाति 4, अनुसूचित जाति 2 और अन्य पिछड़ा वर्ग 2 पद शामिल हैं.

Samsung Galaxy S25 New Price: 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले S25 Phone पर मिल रही पुरे 20,000 से ज्यादा की छूट, देखे

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र या भौतिक शास्त्र में स्नातक उपाधि होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु छत्तीसगढ़ शासन के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

iPhone 17 Pro: ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले iPhone 17 Pro खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा शानदार ऑफर, देखे डिटेल्स ?

कैसे करें आवेदन?

पहले व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर जाएं. “PCH25-Chemist Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें. आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लें.