BAJAJ ने लॉन्च की अपनी भारत की पहेली CNG बाइक ,जानिए फीचर्स ?

नमश्कार भाइयो आपका आज के इस आर्टिकल म स्वागत है ,शुक्रवार के दिन बजाज ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम कंपनी ने फ्रीडम Freedam रखा है। बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम हर कोई अफोर्ड नही कर पाता है। ऐसे में बजाज की सीएनजी फ्रीडम बाइक लोगो के लिए वरदान रूप साबित हो सकती है। रोजमर्रा की लाइफ में जैसे की ऑफिस जाना आना इसमें पट्रोल काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में यह सीएनजी बाइक काफी अच्छा माइलेज प्रदान करेगी और पेट्रोल के मुकबाले सीएनजी के दाम भी काफी कम है।

BAJAJ ने लॉन्च की अपनी भारत की पहेली CNG बाइक ,जानिए फीचर्स ?

11 सेफ्टी टेस्ट

यह बाइक सेफ्टी के मामले में तगड़ी साबित होने वाली है। अगर आप इस बाइक को खरीदते है तो आपको सेफ्टी के मामले में चिंता करने की जरूरत नही है। इस बाइक ने 11 सेफ्टी टेस्ट को पास किया है। इसके बाद मार्केट में लॉन्च की गई है। कंपनी ने इसके ब्रेक, क्रेश टेस्ट, टायर आदि समेत 11 सेफ्टी टेस्ट को पास किया है। यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलने वाली होगी। इसमें पेट्रोल के लिए फ्यूल टैंक भी दिया गया गया है अंडर सीट सीएनजी सिस्टम लगा हुआ है।

BAJAJ ने लॉन्च की अपनी भारत की पहेली CNG बाइक ,जानिए फीचर्स ?

ALSO READ  दर्शको के होश उड़ाने आया Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेंगे सोच से भी परे फीचर्स और अट्रेक्टिव लुक

दमदार इंजन

इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में तो इसमें कंपनी ने 125cc का इंजन प्रदान किया है। इसमें 2 ltr का CNG सिलेंडर होगा। इंजन की बात की जाए तो 125cc का इंजन 9.5ps पॉवर और 9.7nm टार्क जनरेट करने वाला होगा। लोग ड्राइव पर यह बाइक आपका पूरा साथ देगी। अगर सीएनजी खत्म हो जाता है तो दूसरा ऑप्शन पेट्रोल भी है। इस बाइक में 2 ltr की पेट्रोल टंकी दी हुई है। आप पेट्रोल पर भी इस बाइक को ड्राइव कर सकते है।

BAJAJ ने लॉन्च की अपनी भारत की पहेली CNG बाइक ,जानिए फीचर्स ?

Bajaj CNG Bike कीमत

कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस बाइक की एक्स शो-रूम प्राइस Freedam 125 Disc LED की कीमत 1.10 लाख रूपये, Freedam 125 Drum LED की कीमत 1.05 लाख रूपये और Freedam 125 Drum की कीमत 95,000 रूपये है।