auto mobile: अब हर कोई खरीद सकेगा Mahindra Thar Roxx! कंपनी ने किया बुकिंग डेट का ऐलान
auto mobile: महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग डेट का ऐलान कर दिया गया है. महिंद्रा अगले हफ्ते से अपनी पॉपुलर एसयूवी की बुकिंग लेनी शुरू करेगी. कंपनी ने इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.
महिंद्रा थार के एक्स अकाउंट से बीते दिन 27 सितंबर की शाम एक पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में बताया गया कि महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. इस दिन सुबह 11 बजे से लोग इस एसयूवी के लिए बुकिंग कर सकेंगे.
‘THE' SUV that redefines rockstar status, both inside and out. Mark your calendars – bookings open on 3rd October.
Know more: https://t.co/XkSKicvjz7#TharROXX #THESUV #ExploreThelmpossible pic.twitter.com/FRcFJs1kAQ
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) September 27, 2024
Thar Roxx के लिए VIP नंबर
महिंद्रा ने हाल ही में सबसे पहली थार रॉक्स को ऑक्शन में उतारा. वहीं कार की वीआईपी नंबर प्लेट के लिए लोगों की लाइन लग गई. इस कार की 001 VIN कोड के लिए नीलामी एक करोड़ रुपये की कीमत को भी पार कर गई. कंपनी ने इस कार को 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया था. वहीं इसके 4*4 वेरिएंट की प्राइस कंपनी ने सितंबर में जारी की है.
auto mobile: अब हर कोई खरीद सकेगा Mahindra Thar Roxx! कंपनी ने किया बुकिंग डेट का ऐलान
महिंद्रा थार रॉक्स की पावर
महिंद्रा थार रॉक्स पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्र्रेन में मार्केट में मौजूद है. इस कार में 2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) का इंजन मिलता है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 119 kW की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में इस कार के साथ 130 kW की पावर मिलती है और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
महिंद्रा थार रॉक्स में डीजल इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है. महिंद्रा की इस गाड़ी में 2.2 लीटर mHawk का डीजल इंजन मिलता है. ये कार RWD और 4*4 दोनों वेरिएंट में मौजूद हैं. इस कार में लगे डीजल इंजन से मैक्सिमम 128.6 kW की पावर मिलती है और 370 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Mahindra Thar Roxx की कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स एक ऑफ-रोडर कार है. ये एसयूवी थार के 3-डोर मॉडल से काफी अलग है. महिंद्रा थार रॉक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-वेरिएंट की कीमत 22.49 लाख रुपये तक जाती है. इसके 4*4 वेरिएंट्स की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू है.Surya Chandra Yuti: 31 अक्टूबर तक इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बारिश! सूर्य-चंद्र की युति रहेगी शुभ