KTM को सबक सीखने आ गयी Yamaha की धांसू बाइक, जानिए फीचर्स ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,यामाहा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है जो अपनी स्पोर्टी लुक वाली बाइक के लिए जानी जाती है, जिसकी सबसे पॉपुलर बाइक Yamaha R15 है, इसी प्यार को ध्यान में रखते हुए यामाहा कंपनी ने एक और जबरदस्त बाइक को अपडेट करके लॉन्च किया है, जिसका नाम है Yamaha MT, आइये जानते हैं इसके जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में…

KTM को सबक सीखने आ गयी Yamaha की धांसू बाइक, जानिए फीचर्स ?

नई Yamaha MT-15 के रंग

नई Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 कलर ऑप्शन में आपको सायन स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक जैसे जबरदस्त रंग मिलते हैं। इन रंगों के साथ स्टाइलिश ग्राफिक्स इसके एग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी लुक को और बढ़ा देते हैं। यह बाइक नए जमाने के युवा लड़कों के लिए बेस्ट रहेगी, जिसमें काफी यूनिक लुक देखने को मिलता है।

KTM को सबक सीखने आ गयी Yamaha की धांसू बाइक, जानिए फीचर्स ?

नई Yamaha MT-15 के प्रीमियम फीचर्स

नई Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 में आपको नए जमाने के एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसमें डिजिटल LCD क्लस्टर दिया गया है, जिसमें गियर शिफ्ट, गियर पोजीशन और VVA इंडिकेटर के साथ कस्टमाइजेबल एनिमेटेड, ब्लूटूथ वाई-कनेक्ट ऐप दिया गया है, साथ ही LCD क्लस्टर में कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन बैटरी की स्थिति भी दी गई है। इस ऐप की खास बात यह है कि यह मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्पशन, बाई-फंक्शनल LED हेडलाइट विथ LED पोजीशन लाइट्स, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS, 140 mm सुपर वाइड रियर रेडियल टायर जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

ALSO READ लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई Yamaha MT-15 का दमदार इंजन

नई Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 के दमदार इंजन की बात करें तो इसमें आपको काफी दमदार इंजन मिलता है जो कि लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व विथ 155 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पीक पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें वही 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

KTM को सबक सीखने आ गयी Yamaha की धांसू बाइक, जानिए फीचर्स ?

नई Yamaha MT-15 की कीमत

नई Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 की कीमत की बात करें तो Yamaha MT 15 की शुरुआती कीमत 1,67,200 रुपये है और यह 1,72,700 रुपये तक जाती है। यह स्पोर्टी लुक वाली बाइक तीन वेरिएंट में आती है: Yamaha MT-15 STD, Yamaha MT-15 डीलक्स, Yamaha MT-15 MotoGP एडिशन।