Yamaha की कंटाप बाइक,लोगो की पहेली पसंद ,दमदार इंजन और फीचर्स ?

नमश्कार दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल म स्वागत है ,यामाहा की एक धांसू बाइक भारतीय बाजार में धूम मचा रही है, वो है MT-15. ये बाइक खास युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. दमदार इंजन के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं. चलिए आज इस लेख में हम आपको यामाहा MT-15 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Yamaha की कंटाप बाइक,लोगो की पहेली पसंद ,दमदार इंजन और फीचर्स ?

MT-15 के फीचर्स

MT-15 में आपको कई नए जमाने के फीचर्स मिलते हैं. इसमें डिजिटल डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, SMS और अलर्ट कॉल की सुविधा, डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, घड़ी, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Yamaha की कंटाप बाइक,लोगो की पहेली पसंद ,दमदार इंजन और फीचर्स ?

ALSO READ दर्शको के होश उड़ाने आया Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेंगे सोच से भी परे फीचर्स और अट्रेक्टिव लुक

 MT-15 दमदार इंजन

MT-15 में आपको 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 18.5ps की पावर और 14.1nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. माइलेज के बारे में बात करें तो ये बाइक आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देती है.

Yamaha की कंटाप बाइक,लोगो की पहेली पसंद ,दमदार इंजन और फीचर्स ?

 MT-15 कीमत

MT-15 की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.68 लाख रुपये रखी गई है,जो की काफी किफायती ह ,ोे कम्पनी ने इस्पे और भी ऑफर दिए ह , इस गाड़ी को आप फाइनेंस पे भी ले सकते है .