शाओमी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार ,देगी 800KM की रेंज सिंगल चार्ज में .

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है .भारत के ऑटो सेक्टर में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी देखने को मिल रही है।जिसमें कई बड़ी दिग्गज कपंनियां भी अपने वाहनों को अपडेट करके अपने पिरानें वाहनों को पेश करने में लगी हुई है। इसी के बीच चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को पेश कर दिया है। यदि आप भी इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इंतजार दुनियाभर को है। कंपनी ने कई मौके पर इसकी झलक दिखाई है। साथ ही, कई बार इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी खबरें भी सामने आई हैं। हालांकि, कभी भी इसकी भारत लॉन्च को लेकर खबरें नही आईं। ऐसे में अब पहली बार इस कार को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

शाओमी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार ,देगी 800KM की रेंज सिंगल चार्ज में .

Xiaomi SU7 की डिजाइन

Xiaomi SU7 के लुक को देखें तो इसे हेड स्वायर ली (Sawyer Li) की लीडरशिप में डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm और ऊंचाई 1,440 mm के करीब की रखी गई है।

शाओमी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार ,देगी 800KM की रेंज सिंगल चार्ज में .

Xiaomi SU7 के फीचर्स

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके अंदर की ओर आपको एक बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलेगी, इसके साथ ही इसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले भी दिया गया है. एक बड़ा हेड-अप डिसप्ले और एक पैनोरैमिल ग्लास रूफ भी इस कार में लगा है। शाओमी की इलेक्ट्रिक सेडान में चार दरवाजे दिए गए हैं। इस कार का लिक काफी हद तक  कार पोर्शे टायकन और BYD सील से मिलता-जुलता है ।

ALSO READ Gold-Silver Price Today: सोना आज फिर हुआ महंगा, चांदी के रेट में भी इजाफा, जानें क्या है 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

Xiaomi SU7  की बैटरी

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के बैटरी पैक के बारे में बात करें तो इस कार में तीन बैटरी पैक दिए गए है। इस कार में सबसे छोटा बैटरी पैक 73.6 kWh का जो एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं दूसरा बैटरी 94.3 kWh की है, जो एक बार चार्ज करने पर  830 किलोमीटर की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में सबसे बड़ी बैटरी 101 kWh की दी गई है, जो कि  दो इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

शाओमी ने लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार ,देगी 800KM की रेंज सिंगल चार्ज में .

क्या होगी कीमत

शाओमी की इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत के बारे में बात करें तो फिलहाल ये भारत में लॉन्च ना होने के चलते सकी कीमत को कोई खुलासा नही हुआ है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि  इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 24.79 लाख रुपये. मिड-लेवल SU7 प्रो की कीमत 28.23 लाख रुपये और टॉप-रेंज वेरिएंट की कीमत 34.42 लाख रुपए के करीब हो सकती है।