महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, ₹500 में गैस सिलेंडर और अग्निवीर को सरकारी नौकरी…
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP के) ने अपना संकल्प पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नायब सैनी ने संकल्प पत्र जारी (Sankalp Patra) किया। संकल्प पत्र में भाजपा ने हरियाणा के लोगों से 20 गारंटी का वादा किया है। इसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, ₹500 में गैस सिलेंडर, हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी और 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद का जिक्र है।

इसके अलावा बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह हरियाणा में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। साथ ही सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करेंगे. नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने और ग्रामीण क्षेत्रों में कालेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर, हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाएंगे की बात कही है।
BJP ने संकल्प पत्र में किये ये वादे
- 1. महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए दिये जाएंगे.
- 2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा. हर शहर में 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा.
- 3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.