WhatsApp Upcoming Feature : इस खास फीचर से अब विदेशी भाषाओं को भी आसानी से कर पाएंगे ट्रांसलेट, जाने नये फीचर के बारे में

इस फीचर के तहत आप किसी भी विदेशी भाषा को आसानी से ट्रांसलेट कर पाएंगे. Whatsapp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, मेटा अपने ऐप पर ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इस पर अभी काम चल रहा है. इस फीचर के लाने के पीछे मेटा का मकसद ट्रांसलेट एक्सपीरियंस को बढ़ाना है और यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट देना है. इन सबके बीच आपके लिए ये जानना भी ज़रूरी है कि ये फीचर कैसे काम करेगा और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

फीचर काम करेगा : 

अगर आपके पास कोई ऐसा मेसेज आता है जो दूसरी भाषा में हो, तो ये फीचर आपको उस मैसेज को पढ़ने में आपकी मदद करेगा और उसे ट्रांसलेट कर के आपके सामने रखेगा. बेहतर रिजल्ट के लिए आप Whatsapp के अंदर लैंग्वेज पैक को भी डाउनलोड कर सकते हैं और इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ओरिजिनल और ट्रांसलेटेड मैसेज देख सकेंगे :

इस फीचर के आने के बाद आप ओरिजिनल और ट्रांसलेटेड मैसेज देख सकेंगे. इसमें साफ लिखा होगा कि ये मैसेज ट्रांसलेटेड है. इसके अलावा आप ये भी देख सकेंगे कि कौन सा मैसेज ओरिजिनल है और कौन सा ट्रांसलेटेड. इससे भाषा को बदलने के दौरान कोई ग़लत जानकारी नहीं फैलेगी.

कई भाषाओं को करेगा सपोर्ट :

आने वाले फीचर में कई भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, रूसी आदि शामिल हैं. व्हाट्सएप का ये फीचर यूजर्स के पास तक कब पहुंचेगा इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़े :  उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर के पास दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत और 4 घायल