शुरू करना है अपना बिजनेस? हर तरह से मदद करेंगी केंद्र सरकार की ये 5 योजनाएं
नई दिल्ली: पढ़ाई पूरी करने के बाद हर नौजवान की बस एक ही ख्वाहिश होती है कि उसे बढ़िया सैलरी के साथ कोई नौकरी मिल जाए। हालांकि, बीते कुछ सालों में देखें तो युवाओं ने करियर के तौर पर नौकरी के बजाय खुद के स्टार्टअप को तरजीह दी है। यही वजह है कि स्टार्टअप के मामले में देश काफी आगे निकला है और ‘स्टार्टअप हब’ कहा जाने लगा है। वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से भी ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो स्टार्टअप के लिए ट्रेनिंग से लेकर आर्थिक सहायता तक प्रदान करती हैं। आइए, कुछ ऐसी ही योजनाओं के बारे में जानते हैं।