यूजर्स के मजे! WhatsApp पर आ रहा Instagram का जरूरी फीचर, आसान हो फोटो शेयर करना

यूजर्स के मजे! WhatsApp पर आ रहा Instagram का जरूरी फीचर, आसान हो फोटो शेयर करना

इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन ऐप WhatsApp यूजर्स को खुश रखने के लिए रेगुलरली नए-नए फीचर्स लाता रहता है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है।यह फीचर Instagram की टैग की गई स्टोरी शेयरिंग फीचर जैसा होगा।

जैसे लोग इन्स्टा पर कोई स्टोरी लगाते समय उस फोटो में मौजूद कई और लोगों को टैग कर देते हैं जिससे वो सेम फोटो अपनी स्टोरी ले लगा पाते हैं। ऐसे ही अपडेट WhatsApp में भी आने वाला है, जिसके बाद किसी और के स्टेटस को अपनी प्रोफाइल पर भी शेयर कर पाएंगे।

WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉयड बीटा 2.24.16.4 बिल्ड में डेवेलोप किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक WhatsApp यूजर अगर कोई स्टेटस लगा रहा है जिसमें उसने आपको टैग किया है तो आपके पास भी इसका नोटिफिकेशन आएगा। अगर आप उसी फोटो को अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाना चाहते हैं तो आप बस एक बटन टैप कर ऐसा कर पाएंगे।

इस बीच, कंपनी फ़ोटो और वीडियो के लिए एक नए एल्बम पिकर फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है। वहीं Whatsapp जल्द यूजर्स को यूनिक यूजरनेम फीचर (Unique Username Feature) की सुविधा मिलने वाली है। इसमें एक दूसरे के साथ चैट करने के लिए मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी इस फीचर को यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर करने के मकसद से ला रही है।देशभर में एक भाव पर बिकेगा Gold, यहां से One Nation One Rate की होगी शुरुआत