ट्रक से 70 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
देवरिया: गौरीबाजार पुलिस ने एक ट्रक से 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।गाैरीबाजार पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर बरारी मोड़ के पास से 10 चक्का बिहार नम्बर के ट्रक काे राेका गया।
उसमें तलाशी के दाैरानचालक केबिन के अन्दर ऊपर अलग से रैक बनाकर छिपाकर रखी अवैध रूप से 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। ट्रक से जितेन्द्र कुमार राठौर पुत्र ददन राठौर निवासी पचरुखिया कला थाना कोईलवर जिला आरा (भोजपुर) बिहार व अवध राय पुत्र हरिलाल राय निवासी सब्बलपुर थाना सोनपुर जिला छपरा (सारन) बिहार को पकड़ा गया है। दाेनाें अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब व ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बैतालपुर, उ0नि0 दीपक पटेल, का0 महेन्द्र कुमार वरुण, अमन अग्रहरी, रितेश राजभर, का0 पंकज जायसवाल, प्रदीप कुमार, सूरजीत पटेल हैं।स्पा में मर्डर, लाश पर गुदे 22 नाम और 6 लाख की सुपारी… हैरान कर देगी मुंबई की ‘गजनी’ जैसी ये कहानी