हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम के चलते मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ रही है। लेकिन पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी व्हीकल ज्यादा माइलेज देते है और सीएनजी पेट्रोल की तुलना में सस्ता भी है। ऐसे में अब इलेक्ट्रिकल व्हीकल के साथ साथ सीएनजी व्हीकल की भी डिमांड देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले ही बजाज ने अपना Freedam 125 CNG बाइक मार्केट में लॉन्च किया है। जो दुनिया का पहला सीएनजी बाइक है। इस बाइक के लॉन्च होते है लोगो ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
FREEDOM 125 CNG के बाद TVS का CNG स्कूटर होगा लॉन्च , जानिए फीचर्स ?
अब ऐसा माना जा रहा है की टीवीएस भी अपने जुपिटर स्कूटर को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने वाला है। जो बजाज की Freedam बाइक को टक्कर दे सकता है। अगर TVS CNG स्कूटर मार्केट में लॉन्च हो गया तो इसमें आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये इस बारे में जान लेते है।
FREEDOM 125 CNG के बाद TVS का CNG स्कूटर होगा लॉन्च , जानिए फीचर्स ?
TVS CNG स्कूटर का इंजन
अगर बात की जाए TVS CNG स्कूटर में मिलने वाले इंजन के बारे में तो इसमें आपको 125cc का इंजन मिलने वाला है। कुछ फीचर्स और इंजन के बारे में अभी कंपनी ने कंफर्म खुलासा नही किया है। लेकिन माना जा रहा है तगड़े लेवल का इंजन और फीचर्स देखने को मिल जाएगे।
ALSO READ लो जी! लीक हो गई iPhone 16 की लॉन्च डेट, फीचर्स भी आए सामने; कीमत होगी इतनी
TVS CNG स्कूटर के फीचर्स
जैसे की आपने देखा की बजाज की Freedam बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलने वाली होगी। आप सिर्फ एक स्विच प्रेस करके पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल मोड़ कर सकते है। इसी प्रकार TVS CNG स्कूटर में भी आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आरामदायक सीट जैसे फीचर देखने को मिल सकते है।
FREEDOM 125 CNG के बाद TVS का CNG स्कूटर होगा लॉन्च , जानिए फीचर्स ?
TVS CNG स्कूटर की कीमत और लॉन्च डेट
TVS CNG स्कूटर कब तक लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होने वाली है। इस बारे में कंपनी में कोई आधिकारिक जानकारी नही दी है। लेकिन माना जा रहा है की TVS CNG स्कूटर 2025 तक लॉन्च हो सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 90,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है। यह अगर लॉन्च हो जाता है तो दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर होगा।