तृप्ति डिमरी ने जितनी जल्दी सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं शायद ही किसी ने चढ़ी होंगी। फिल्म एनिमल में छोटे से किरदार ने लोगों को दिल को जीत लिया और आज उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है।
काफी समय से चर्चा में चल रही उनकी फिल्म बैड न्यूज आज रिलीज हो गई है और उनके साथ इस फिल्म में विकी कौशल और एमी विर्क हैं। फिल्म के रिलीज होते ही लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं।
लेकिन इस दौरान तृप्ति डिमरी को लेकर एक चौकाने वाली खबर आई है। पता चला है कि इस फिल्म के लिए तृप्ति ने अपनी फीस को दोगुना कर दिया है। जी हां, तृप्ति ने एनिमल के लिए जितने पैसे लिए थे उससे डबल उन्होने कर दिए हैं।
कितने पैसे लिए
खबरों की मानें तो एनिमल के लिए तृप्ति डिमरी ने करीब 40 लाख रुपए चार्ज किए थे। लेकिन इस फिल्म को लेकर उन्होने 80 लाख से 1 करोड़ रुपए तक लिए हैं। रिपोर्ट्स में इसको लेकर खुलासा किया गया है। कहा जा रहा है कि तृप्ति अब अपनी फीस लगातार बढ़ाती रहेंगी। पाइपलाइन में उनकी कई फिल्में हैं और इस साल वो कई धमाके करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
डिमांड में आते ही Trupti Dimri ने डबल कर दी फीस?, ‘बैड न्यूज’ के लिए Charge किए इतने पैसे
बैड न्यूज में बोल्ड सीन
तृप्ति डिमरी ने बैड न्यूज में एक गाने में ऐसा बवाल काटा है कि लोग हैरान हैं। विकी कौशल के साथ बोल्ड सीन देने पर विवाद हुआ था। हालांकि कुछ मिनटों के इस सीन्स को सेंसर बोर्ड ने काट दिया है। तृप्ति डिमरी ने एनिमल में रणबीर कपूर के साथ भी काफी जबरदस्त सीन दिए थे। तृप्ति डिमरी ने अपने करियर शुरुआत के बाद से ही लगातार संघर्ष किया था और इस तरह की पहचान की मोहताज थीँ। लेकिन अब वो नेशनल क्रश बन चुकी हैं और लोग पसंद कर रहे हैँ। बैड न्यूज के रिलीज के बाद मिले जुले रिएक्शन्स आ रहे हैं।