टूरिस्ट इस हफ्ते उत्तराखंड की सैर से बचें, भारी बारिश का अलर्ट जारी; सावधानी बरतें
टूरिस्ट और श्रद्धालु इस हफ्ते उत्तराखंड की सैर से बचें. अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी यात्रा को टाल दें, क्योंकि सूबे में इस वक्त भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जन-जीवन प्रभावित है.
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित हुआ है. चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. ऐसे में सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को इस वक्त पहाड़ी सूबे उत्तराखंड की यात्रा से बचना चाहिए.
नैनीताल से लेकर देहरादून तक भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत से लेकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार तक कुमाऊं व गढ़वाल दोनों मंडलों में भारी बारिश का अनुमान है. भारी बारिश के अनुमान के कारण गुरुवार यानी 1 अगस्त को टिहरी, पौड़ी और देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. एक से लेकर 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में भारी वर्षा का अनुमान जारी किया है. भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालीय क्षेत्रों में किसी भी पर्यटक को आवागमन की अनुमति न दी जाए.
भारी भारिश-भूस्खलन टूरिस्टों के लिए बन जाता है जोखिम
दरअसल, बारिश और भूस्खलन के कारण पहाड़ों के रास्ते बंद हो जाते हैं और एक जगह का दूसरी जगह से संपर्क टूट जाता है. ऐसे में पर्यटक विभिन्न स्थानों पर फंस सकते हैं. साथ ही अचानक आने वाले लैंडस्लाइड के कारण इस वक्त पहाड़ों का जोखिम बढ़ जाता है. अगर आप पहाड़ों पर जाने की प्लानिंग कर भी चुके हैं तो उसे अभी के लिए टाल दें. बेहतर है कि आप एक हफ्ते तक उत्तराखंड की सैर के अपने सारे प्लान कैंसिल कर दें और उसके बाद मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें और तब हिल स्टेशनों पर जाएं.NBEMS जल्द ही जारी करेगा NEET PG 2024 के लिए एग्जाम सिटी, natboard.edu.in से करें डाउनलोड