Tomar Brothers Case: सूदखोर वीरेंद्र भेजा गया जेल, पुलिस कर रही रोहित तोमर की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी

Tomar Brothers Case: सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार वीरेंद्र सिंह तोमर को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ पूरी होने पर न्यायिक रिमांड की मांग की।

Chhattisgarh weather update: शीतलहर का अलर्ट जारी, 17 से हवा में नमी बढ़ने से ठंड में आएगी कमी

कोर्ट ने 14 दिनों के लिए वीरेंद्र को जेल भेज दिया है। इधर, पुलिस उसके छोटे भाई रोहित तोमर की तलाश कर रही है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। पुलिस ने रोहित की तलाश में कुछ जगह छापेमारी की है, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस को शक है कि वह करणी सेना के किसी पदाधिकारियों के घर छिपा हुआ है।

Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में ठंड का असर तेज, रायपुर और कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

पुलिस ऐसे लोगों की सूची बना रही है, जो उससे जुड़े हैं। उनके घर छापेमारी की तैयारी की जा रही है। इधर, शुक्रवार को वीरेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश करने के दौरान समर्थन में कई लोग कोर्ट व जेल पहुंचे थे। पुलिस इन दोनों ही जगहों की वीडियोग्राफी कराई। साथ ही नारेबाजी करने वालों की पहचान की जा रही है सूदखोरी के मामले में 162 दिनों तक फरार काटने के बाद वीरेंद्र तोमर रायपुर जेल पहुंच गया है। जहां उसे सामान्य बैरक में रखा गया है। इससे पहले भी वह जेल जा चुका है।