आज धनतेरस पर सिक्कों की पोटली बना सकती है आपको अमीर! जानिए इस खास उपाय के बारे में
पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज धनतेरस से हो गई है। आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। बता दें कि धनतेरस पर लोग भगवान धन्वन्तरि और कुबेर की पूजा करते हैं। धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदते हैं।
ऐसा करना शुभ माना जाता है। इस दिन लोग पीतल के बर्तन भी खरीदते हैं। इसके पीछे कई पौराणिक मान्यताएं भी चली आ रही हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी धनतेरस को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी कर सकते हैं। इस धनतेरस आप अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक विशेष उपाय करें।
धनतेरस पर अमीर बनने का उपाय!
ज्योतिष शास्त्र में एक उपाय बताया गया है। इसके अनुसार, जो लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें धनतेरस के दिन सिक्कों की एक ख़ास पोटली बनानी चाहिए। यह पोटली मनी मैग्नेट यानी धन आकर्षित करने का काम करेगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि पीतल का कलश लेकर प्रकट हुए थे। यही वजह है कि, धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदने की परम्परा सदियों से निभाई जा रही है। अब जानते है धनतेरस पर सिक्कों की पोटली के इस खास उपाय के बारे में।
– धनतेरस के दिन पीतल का बर्तन लेते वक्त दुकानदार से उसमें भेंट स्वरूप एक सिक्का रखवाएं।
– अब घर आकर 5 रुपये के 11 सिक्के, एक चांदी या सोने का सिक्का, कमल गट्ठे के 5 बीज, हल्दी की गांठ, और सुखा धनिया लेवें।
– इसके पश्चात एक लाल कपड़ें में उपरोक्त सभी चीजें और दुकानदार द्वारा दिया गया सिक्का रखकर पोटली बना लेवें।
– इस पोटली को घर के पूजा स्थान पर रख देवें। इसके पश्चात नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें।
– ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय
अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः
ॐ धं धन्वन्तरये नमः।
दिवाली के दिन पोटली को रखें तिजोरी में:
दिवाली के दिन पोटली का फिर से पूजन करें और उसे तिजोरी में रख देवें। यह पोटली आपके लिए मनी मैग्नेट का काम करने लगेगी। मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के दिन किया गया यह पोटली वाला उपाय आपके परिवार में धन और वैभव लेकर आता है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहती है।PM मोदी ने धनतेरस पर देशवासियों को दी बधाई, X पर कहा…