School को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में पहुंची Barmkela पुलिस

सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात आरोपी ने स्कूल के खिड़की से अंदर घुसकर ब्लैकबोर्ड में धमकी लिखी है। धमकी में लिखा गया है कि “मैं ये गांव के सभी स्कूल को नष्ट कर दूंगा, इ गांव में एक ठी स्कूल नी रहे, मैं प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर स्कूल के नमो निशान मिटा दूंगा, 15 अगस्त से पहले बम फटेगा तीनों स्कूल में तैयार रहे” ।

जब इसकी जानकारी प्रधान पाठक के द्वारा स्कूल समन्वयक झनझन पटेल और ग्राम पंचायत के सरपंच मोतीलाल चौहान को दी है इसके बाद सभी के द्वारा बरमकेला पुलिस को इसकी सूचना दी गई। स्कूल के प्रधान पाठक को हुई तब उनके द्वारा ग्रहण के सरपंच और ग्रामीणों की मदद से बरमकेला पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है ।

School को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में पहुंची Barmkela पुलिस

क्षेत्र में बम से उड़ाने की धमकी का पहला मामला

बता दें कि बरमकेला क्षेत्र में स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी देने का यह पहला मामला है इससे पहले क्षेत्र में स्कूलों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन इस प्रकार से धमकी का मामला सामने नहीं आया था इसीलिए इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता चल सके।