ये है विदेशी कंपनी हुंडई की ऐसी इकलौती कार, जिसे भारत में ज्यादा लोगों ने खरीदा इसका माइलेज :

ये है विदेशी कंपनी हुंडई की ऐसी इकलौती कार :  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपने नए ब्लॉक में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे भारत के सबसे इस साल बिकने वाली कर जिसका नाम है होंडा यह एक विदेशी कंपनी है लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा है, इस कार को ,जानते हैं,इस कार के बारे जिसे भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने खरीदा हैं ।

ये है विदेशी कंपनी हुंडई की ऐसी इकलौती कार :  कंपनी की एकमात्र ऐसी हैचबैक है जो लॉन्चिंग के बाद से अब तक 3.3 मिलियन यानी 33 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसे 2007 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। i10 फैमिली में ग्रैंड i10 और हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसे मॉडल शामिल हुए हैं। खास बात ये भी है कि इस मुकाम को सैंट्रो, i20 और क्रेटा जैसे मॉडल भी नहीं कर पाए हैं।

READ MORE : http://Hero Mavrick 440 : राइडर ने माना भारत की सबसे खतरनाक को स्टाइलिश बाइक

हुंडई i10 का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 27 km/kg है। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।