ये कोई झरना नहीं, छत्तीसगढ़ में रेलवे का अंडर ब्रिज है…देखें वीडियो
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. बिलासपुर संभाग के गौरेला में बीती रात भारी बारिश के कारण रेलवे अंडर ब्रिज झरने में तब्दील हो गया. पेंड्रारोड से सारबहरा रेलवे स्टेशन बिलासपुर की दिशा में स्थित इस अंडर ब्रिज में बारिश का पानी इतना अधिक भर गया कि पुलिस सहायता वाहन 112 भी वहां फंस गया. जलभराव के चलते अंडर ब्रिज से आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के दौरान जलभराव की समस्या
यह रेलवे ब्रिज पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के करीब स्थित है और हर साल बारिश के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है. पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हर साल बरसात में इस ब्रिज में पानी भर जाता है. रेलवे ने फिलहाल रस्सी से बांधकर अंडर ब्रिज से आवागमन बंद कर दिया है.
निर्माण में खामियां और प्रशासन की लापरवाही
अंडर ब्रिज के निर्माण के समय बारिश के हालात को ध्यान में नहीं रखा गया. प्रशासन की लापरवाही का नतीजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसके निर्माण के बाद से ही लोगों ने कई बार पानी भरने की समस्या को लेकर शिकायत की, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है.कांग्रेस नेता ने पत्नी और दो बेटों के साथ खाया जहर, कर्ज के बोझ से आत्महत्या की आशंका
ब्रिज का वीडियो
इस ब्रिज का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बारिश का पानी किस तरह झरने की तरह गिरकर अंडर ब्रिज में जमा हो रहा है.