Chhattisgarh के इस शहर को मिलेगी वर्ल्ड क्लास Indoor Stadiumकी सौगात, छात्रों के लिए इतने हॉस्टल होंगे शुरू

Korba News : शहर के चिर्रा–श्यांग मार्ग, टीपीनगर में वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम बनेगा साथ ही दो महाविद्यायल के तीन हॉस्टल की मरम्मत के साथ संचालन शीघ्र शुरू होगा। डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा पर स्वीकृति दी गई है। कोरबा में लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी। इस पर करीब 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।

बैठक में मंत्री लखन लाल देवांगन ने मल्टीलेवल पार्किंग के विषय में सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की भवन अब तक अधूरा है। भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। मंत्री देवांगन ने भवन में अस्पताल शुरू करने की मांग की। इस विषय पर कलेक्टर ने बताया कि निर्माण करने वाले ठेकेदार को नोटिस दिया गया है, अगर 15 दिन के भीतर काम शुरू नहीं होते है तो उसकी बैंक गारंटी में रखी राशि राजसात कर पुनः वर्क ऑर्डर किया जाएगा। इसके बाद भवन का अन्य प्रयोजन के लिए तैयारी प्रारंभ की जाएगी। इस अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया समेत कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत भी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh के इस शहर को मिलेगी वर्ल्ड क्लास Indoor Stadiumकी सौगात, छात्रों के लिए इतने हॉस्टल होंगे शुरू

चिर्रा–श्यांग मार्ग के निर्माण की सहमति मिलने पर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन का आभार जताया। जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने कहा कि आजादी के बाद सभी जगह सड़क बन गई, लेकिन यह सड़क नहीं बन सकी थी। लेकिन अब जाकर यह सड़क बनने जा रही है।