Two Wheelers: बिक्री के मामले में Hero की इस बाइक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! टॉप-5 में ये नाम शामिल, यहां देखें लिस्ट
Two Wheelers : भारतीय ग्राहकों के बीच टू-व्हीलर्स काफी पॉपुलर हैं. यही वजह है कि देश में इन वाहनों की खूब बिक्री होती है. भारत में टू-व्हीलर्स की जब भी बात आती है तो टॉप पर एक नाम Hero Splendor का आता है.एक बार फिर से हीरो स्प्लेंडर ने टॉप पोजीशन हासिल की है. सितंबर 2024 की बिक्री के आंकड़े देंखे तो टॉप लिस्ट पर हीरो स्प्लेंडर का नाम है.
Hero Splendor टॉप बिक्री लिस्ट में सबसे ऊपर
हीरो स्प्लेंडर ने सितंबर महीने में कुल 3 लाख 75 हजार 886 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की. पिछले साल सितंबर महीने से इसकी तुलना करें तो यह संख्या 3 लाख 19 हजार 693 थी. हीरो स्प्लेंडर की बिक्री सालाना आधार पर 17.58 फीसदी बढ़ी है.
Two Wheelers: बिक्री के मामले में Hero की इस बाइक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! टॉप-5 में ये नाम शामिल, यहां देखें लिस्ट
Honda Shine को मिला दूसरा स्थान
बिक्री लिस्ट में दूसरे नंबर की बात की जाए तो ये Honda Shine है. होंडा शाइन ने 12.56 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ 1 लाख 81 हजार 835 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की. तीसरे नंबर पर बिक्री के मामले में बजाज पल्सर रही. 15.86 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ बजाज पल्सर की 1 लाख 39 हजार 182 मोटरसाइकिल बिकीं.
चौथे और पांचवें नंबर पर हैं ये बाइक्स
बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर Hero HF Deluxe है. सितंबर महीने में हीरो एचएफ डीलक्स की कुल 1 लाख 13 हजार 827 यूनिट बिकी, जोकि 35.32 फीसदी सालाना बढ़ोतरी थी. इसके अलावा बिक्री लिस्ट में पांचवें नंबर पर बजाज प्लेटिना है, जोकि 2.38 पर्सेंट सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 49 हजार 774 यूनिट बिकी.
इन बाइक्स का नाम भी शामिल
टू-व्हीलर्स की बिक्री के मामले में छठे नंबर पर TVS Rider तो वहीं सातवें स्थान पर टीवीएस अपाचे है. टीवीएस अपाचे ने 55.52 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41 हजार 640 मोटरसाइकिल की बिक्री की. इसके अलावा आठवें नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125 है जिसकी सितंबर महीने में 37 हजार 520 यूनिट मोटरसाइकिल बिकी.Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी महंगा! जानें आज के ताजा भाव