जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के सरकारी स्कूल में प्रधान पाठक शराब के नशे में धुत्त हो कर लुंगी और बनियान पहन कर स्कूल पहुंच गए। प्रधान पाठक की इस हालत से नाराज स्कूल के एक सहायक शिक्षक ने उसका वीडियो बना लिया। इंटरनेट मिडिया में वीडियो प्रसारित होने के बाद, शिक्षा विभाग ने इस शराबी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।
पूरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक का है। फरसाबहार ब्लॉक के खवसकानी सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक रोमानुस शराब के नशे में लूंगी और गंजी पहनकर ही स्कूल आ गए । स्कूल के ही शिक्षक को यह सब इतना खराब लगा कि उसने प्रधान पाठक को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए स्कूल से भगा दिया। स्कूल में काफी देर तक शराबी प्रधान पाठक के चले ड्रामे का शिक्षक ने वीडियो बनाया और खुद से वीडियो को वायरल भी कर दिया ।