बदमाशों के हौसले बुलंद: पुलिस को ही बना रहे निशाना, घर के सामने खड़ी चार पहिया वाहन में लगाया आग

बलौदाबाजार : जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की अब ये पुलिस वालों को ही निशाना बनाने में लगे है। बीती रात निपनिया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी के घर पर खड़ी आग को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। किसने आग लगाया किन कारणों से आग लगी इसकी पुलिस जांच कर रही है। आपको बता दे की बीते कुछ दिनों में जिले में चोरों और बदमाशों ने पुलिस को ही टारगेट किया है। इन चोर और बदमाशों पर पुलिसिया कार्रवाई का जरा सा भी खौफ नहीं है दो आरक्षक की गाड़ी चोरी होने का भी मामला सामने आया था। और अब बदमाशों ने चौकी प्रभारी के घर के सामने चार पहिया वाहन को आग के हवाले किया है।

पुलिस को बनाया निशाना, दो पहिया वाहन पार 

पुलिस लाइन में पदस्थ जगमोहन कोशले ने एफआईआर दर्ज कराया था की वह 4 जुलाई को रिसदा रोड लोहिया नगर मस्जिद के सामने ऑटो स्टैंड में अपनी मोटर साइकिल पल्सर सीजी 22 जेड 7159 को कड़ी किया था जहां से चोरी हो गई।

बदमाशों के हौसले बुलंद: पुलिस को ही बना रहे निशाना, घर के सामने खड़ी चार पहिया वाहन में लगाया आग

वही पुलिस लाइन में पदस्थ महिला आरक्षक सत्य पैकरा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई की 9 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे वह अपनी एक्टिवा सीजी 22 जेड 7052 नगर पालिका के पास अपने किराए के मकान में खड़ी की थी जहां से चोरी हो गई।