नमश्कार दोस्तों आपक आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,i20 को धुल चटाने के लिए अब टाटा की Tata Nexon न्यू और अपडेट वर्जन के साथ पेश होने वाली है। वैसे ही Tata Nexon का दबदबा इन दिनों है। ऐसे में अब फिर से Tata Nexon नये रंग और रूप के साथ के पेश हो चुकी है। इस कार का सीधा मुकाबला i20 से होने वाला है। Tata Nexon सुख सुविधा से भरपूर रहने वाली है यानी की यह एक फीचर्सलैस कार होगी। इसमें आपको कोई भी कमी देखने को नही मिलेगी। इसके अलावा यह एक बजट फ्रेडली गाडी भी होने वाली है। कंपनी सिर्फ 8 लाख रूपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश करने वाली है। आइये Tata Nexon में मिलने वाले कुछ फीचर्स और इंजन के बारे में जान लेते है।
i20 को देगी तगड़ी टक्कर Tata Nexon हुई लॉन्च,जानिए फीचर्स ?
Tata Nexon फीचर्स
अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको लेटेस्ट और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएगे। कंपनी ने इस गाड़ी को मजबूत बॉडी के साथ पेश किया है। टाटा की कोई भी कार में सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। Tata Nexon गाडी में भी आपको सेफ्टी फीचर्स मजबूत लेवल के मिलने वाले है। इसमें आपको एयर बैग्स और मजबूत सीट बेल्ट मिल जाता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोलर मिल जायेगा। अगर अन्य फीचर्स की बात की जाए तो पॉवर विंडो, ऑटोमेटिक एसी, बेहतरीन साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट, एडजस्टेबल सीट आदि फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होगे जो इस कार को सुविधाजनक बनाते है।
i20 को देगी तगड़ी टक्कर Tata Nexon हुई लॉन्च,जानिए फीचर्स ?
Tata Nexon दमदार इंजन
Nexon में कंपनी ने 1.2 ltr का पेट्रोल इंजन प्रदान किया है। जो पांच स्पीड मैनुअल 6 स्पीड गियर बोक्स से जोड़ा गया है। इस कार की माइलेज की बात की जाए तो कंपनी का दावा है की Tata Nexon आराम से 20 से 22 kmpl तक का माइलेज प्रदान करती है।
i20 को देगी तगड़ी टक्कर Tata Nexon हुई लॉन्च,जानिए फीचर्स ?
Tata Nexon कीमत
अगर बात की जाए कीमत के बारे में तो कंपनी ने Tata Nexon की शुरूआती कीमत 8.10 लाख रूपये ररखी है। इसके टॉप मॉडल की प्राइस 15.50 लाख के करीब होगी। यह भारतीय बाजार के एक्स शो-रूम की प्राइस है।