नमश्कार दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,अगर आप देखेगे तो इन दिनों Suzuki Burgman Street स्कूटर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। यह स्कूटर आपको सोशल मिडिया पर काफी सारी रिल्स में देखने को मिल जायेगा। यह साइज़ में काफी बड़ा है और एक बाइक में जितना दमदार इंजन दिया जाता है उतना ही दमदार इंजन Suzuki Burgman Street में दिया गया है। वैसे तो अगर बात की जाए इसकी कीमत के बारे में तो इसकी कीमत एक्स शो-रूम 1 लाख 40 हजार के करीब है। लेकिन आप सिर्फ 7,015 रूपये में यह स्कूटर अपने घर लेकर आ सकते है। यह कैसे होगा जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़े।
दमदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Suzuki Burgman Street 125 ,जानिए कीमत ?
Suzuki Burgman Street फीचर्स
Burgman Street स्कूटर को खरीदने से पहले इसमें मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स के बारे में जान लेते है। अगर बात की जाए Suzuki Burgman Street स्कूटर में मिलने वाले फीचर के बारे में तो इसमें आपको आधुनिक और एडवांस फीचर्स मिल जाते है। जैसे की इसमें आपको बड़ी वाइड आरामदायक सीट मिल जाती है। इसके अलावा स्पीडो मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाईट, एलॉय व्हील जैसे काफी सारे फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा भी सेफ्टी फीचर्स होगे जो इस स्कूटर को काफी सुविधाजनक बनाते है।
दमदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Suzuki Burgman Street 125 ,जानिए कीमत ?
Suzuki Burgman Street इंजन
Burgman Street में मिलने वाले इंजन के बारे में तो इसमें आपको 125cc का इंजन मिल जाता है। जो आपको किसी बाइक में देखने को मिल सकता है। यह इंजन 8.48bhp पॉवर और 10 nm टार्क जनरेट करने वाला होगा। कंपनी का दावा है की Suzuki Burgman Street स्कूटर 50 kmpl तक की माइलेज प्रदान करता है।
दमदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Suzuki Burgman Street 125 ,जानिए कीमत ?
Burgman Street कीमत
Burgman Street की एक्स शो-रूम प्राइस 1.40 लाख रूपये है करीब है। लेकिन आप 7,000 रूपये का डाउन पेमेंट भरकर इसे अपने घर लेकर आ सकते है। अब बाकि बची रकम यानी की 1.33 लाख की व्हीकल लोन हो जाती है। इसमें आपको 3,888 रूपये के 48 महीने के EMI हो जाते है। इस लोन पर बैंक आपसे सालाना 10% जितना ब्याज वसूल कर सकती है। यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है Suzuki Burgman Street स्कूटर के मालिक बन सकते है।