Jagdalpur News : शहर के कुरंदी मार्ग में मंगलवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, इस दुर्घटना में कार में सवार चार युवक घायल हो गए, जिन्हें 112 की मदद से महारानी अस्पताल भिजवाया गया, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि शहर के चार युवा अपनी कार में सवार होकर कुरंदी घूमने के लिए गए हुए थे, वहां से वापस लौटने के दौरान कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
CG : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार लोग घायल, सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
घटना के तत्काल बाद आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर 112 की मदद से महारानी अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार जारी था। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, बताया जा रहा है कि घायलों में महावीर लुनिया, विजय रीढ़ के अलावा सुमीत पारख आदि घायल हो गए।