School Bus का हुआ एक्सीडेंट, रेलिंग तोड़ Divider पर चढ़ी बस

नोएडा से एक स्कूल बस हादसे की खबर सामने आ रहा है। जहां सोमवार को एक निजी स्कूल बस डिवाइडर से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में बस डिवाइडर से लटकते हुए नजर आ रही है। गनीमत रही कि इस स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे। बस के ड्राइवर ने हादसे के वक्त बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। यह हादसा एलिवेटेड रोड पर हुआ, जब बस सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की ओर जा रही थी।

बस की स्टेयरिंग हुई फेल

जानकारी के मुताबिक, बस का ड्राइवर राकेश स्कूल बस को चला रहा था। बस गिझोड गैस स्टेशन से गैस भरवा कर एलिवेटेड रोड होते हुए स्कूल जा रही थी। तभी एलिवेटेड रोड पर ही बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में ड्राइवर के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं था। किसी को कोई चोट नहीं आई है। एलिवेटेड रोड पर जब यह हादसा हुआ तब बस स्पीड में नहीं थी नहीं तो बस सीधे पुल से होकर नीचे जा गिरती। जांच में पता चला कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। ड्राइवर ने बस को रोकने की कोशिश की लेकिन बस चलते-चलते अपने आप जाकर डिवाइडर से टकरा गई।

घटना के बाद सड़क पर लगा जाम

हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। काफी देर तक एलिवेटेड रोड पर एक साइड से जाम लगा रहा। बारिश के मौसम में जाम लगने से राहगीरों और वाहन चालकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद क्रेन मंगवाकर बस को एलिवेटेड रोड से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया। पुलिस ने हादसे की वजह से लगे जाम को खुलवाया जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चलने लगा। फिलहाल शांति व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है।