योजना: पपीता, केला और फूलों की खेती पर मिल रहा 50% तक अनुदान, 6 अगस्त है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे उठाएं लाभ

योजना: पपीता, केला और फूलों की खेती पर मिल रहा 50% तक अनुदान, 6 अगस्त है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे उठाएं लाभ

बोकारो. किसानों के चौमुखी विकास और आय वृद्धि करने के उद्देश्य से बोकारो जिला उद्यान कार्यालय की ओर से राज्य उद्यान विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न योजनाओं पर 50% तक अनुदान दिया जा रहा है. इससे किसान भाई योजना का लाभ उठाकर खेती और उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं

बोकारो के आत्मा के उप परियोजना निदेशक लुटवर्न महतो ने लोकल 18 को बताया कि उद्यान विकास योजना एक कल्याणकारी योजना है. इसके तहत उद्यानिकी फसलों और फूल, सब्जी, मशरूम इत्यादि के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है. मिर्चा की खेती के कुल 47 हैक्टर की योजना है, जिसमें कृषकों को ₹12000 रुपए प्रति हैक्टर अनुदान दिया जाएगा.  इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ₹18000 रुपए प्रति हैक्टर की राशि जमा करनी होगी. इस योजना के लाभुक का चयन जेएसएलपीएस द्वारा होगा.

ओल की खेती के लिए भी कुल 47 हैक्टर की योजना, जिसमें कृषकों को रुपए प्रति हैक्टर 40,000 रुपए अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 2 लाख 60 हजार रुपए प्रति हैक्टर की राशि जमा करनी होगी. इस योजना के लाभुक का चयन जेएसएलपीएस की ओर से होगा. अदरक की खेती के लिए भी कुल 33 हैक्टर की योजना, जिसमें कृषकों को प्रति हैक्टर 78000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 117000 रुपए की प्रति हैक्टर की राशि जमा करनी होगी. इस योजना के लाभुक का चयन जेएसएलपीएस द्वारा होगा.

ऐसे उठाएं योजना का लाभ
खुले वातावरण में फूलों की खेती के लिए भी कुल 70 हैक्टर की योजना, जिसमें कृषकों को प्रति हेक्टर रुपए अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 20000 रुपए प्रति हैक्टर की राशि जमा करनी होगी. इस योजना के लाभुक का चयन जेएसएलपीएस द्वारा होगा
टिशु कल्चर केला की खेती के लिए भी कुल 35 हैक्टर की योजना, जिसमें कृषकों को प्रति हेक्टर 60000 रुपए अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 131600 रुपए प्रति हैक्टर की राशि जमा करनी होगी. इस योजना का लाभ सभी किसान ले सकते हैं

पपीता की खेती के लिए भी कुल 26000 पौधों की योजना, जिसमें कृषकों को प्रति पौध उत्पादन के लिए 5 रुपए और लगाने के बाद जीवित रहने पर 5 रुपए प्रति पौधे अनुदान दिया जाएगा. इस योजना लाभ सभी किसान 50% अनुदान पर लाभ उठा पाएंगे. संरक्षित फूलों की खेती के लिए एक हैक्टर की योजना है, जिसमें लाभुकों को 305/-प्रति वर्ग मीटर (जरवेरा, कारनेशन, लिलियम, गुलदौदी फुल पौध सामग्री हेतु अनुदान मिलेगा. वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 305/-प्रति वर्ग मीटर (जरवेरा, कारनेशन, लिलियम, गुलदौदी फुल पौध सामग्री हेतु जमा करनी होगी.

आवेदन प्रक्रिया
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों कोजिला उद्यान कार्यालय, बोकारो या प्रखंड में अवस्थित एटिक सेन्टर (कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र), प्रखंड के JSLPS कार्यालय या उद्यान मित्र से आवदेन प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 06.08.2024 को शाम 5 बजे तक है. योजना का लाभ लेने के लिए फोटोग्राफ, आधार कार्ड, मोबाईल न०, बैंक पासबुक छाया प्रति, भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र की छाया प्रति अथवा शपथ पत्र, जमीन का अद्यतन रसीद, आवेदक के हिस्से में पड़ने वाले भूमि का कागजात के संबंध में मुखिया से प्राप्त वंशावली संलग्न होना जरूरी है.

चयन में लाभ
पिछले तीन वर्षों में जिन लाभुक का चयन नहीं किया गया है, केवल उनको प्राथमिकता दी जाएगी और अनुसूचित जनजाति और अनुसूचितजाति के महिला कृषक को कम से कम 30% चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.मध्यप्रदेश में लाडली बहना आवास योजना को लेकर पहुंचे 63 लाख आवेदन, मोहन सरकार ने दिया अपडेट