सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की याचिका आज HC में सुनवाई
दुर्ग : महादेव सट्टा एप के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रही। आरोपी रवि उप्पल की ओर से पक्ष रखा गया। इस मामले में विशेष अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के खिलाफ याचिका लगाई गई है। एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट में पैरवी की और गैर जमानती वारंट को चुनौती देते हुए कहा कि अदालत ने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर वारंट जारी किया है। इस मामले में आज राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा और ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ कुमार पांडेय अपना पक्ष रखेंगे।