1 अगस्त से बदल गए gas cylinder के रूल्स अब 450 रुपए में मिलेगा घरेलू सिलेंडर जाने खबरें फटाफट

1 अगस्त से बदल गए gas cylinder के रूल्स अब 450 रुपए में मिलेगा घरेलू सिलेंडर जाने खबरें फटाफट। मिली जानकरी के मुताबित बताया जा रहा की अब एक अगस्त से बहुत से रूल्स में चेंज  हो चूका। जिसमें lpg gas cylinder की रेंज भी शामिल है। oil कंपनियों के दौरान हर मंथ की पहली तारीख को सिलेंडर की नई रेट को जारी किया जाता है। अब ऑयल कंपनियां घरेलू gas cylinder के रेट में कटौती करने जा रही।

जनकारी के मुताबित बताया जा रहा की अब oil कंपनियों ने बीते माह से घरेलू gas cylinder के रेट में कोई भी चेंज नहीं किये। ऐसे में उम्मीद की जा रही की इस बार घरेलू gas cylinder के रेट को लेकर भी कोई भी चेंज नहीं हुआ। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की रेंज 803 रुपये है।

अब ऑयल कंपनियां बीते कुछ माह से लगातार commercial gas cylinder के रेट में कटौती क्र दी जाएगी। 1 जुलाई को इसके दाम 30 रुपये तक कम किए गए थे। दिल्ली में commercial gas cylinder  की रेंज थी। जिसे घटाकर 1646 रुपये कर दी गई थी। commercial gas cylinder के रेट में रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को फायदा भी दिया जायेगा।

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को 450 रुपये में gas cylinder दिया जायेगा। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया।   जिसके मुताबिक लाड़ली बहनों को 450 रुपए में gas cylinder उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके ऊपर जो भी राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी।