कोठा No. 59.. सामने था दिल दहला देने वाला मंजर, सच्‍चाई जान पुलिस भी हुई सन्‍न

कोठा No. 59.. सामने था दिल दहला देने वाला मंजर, सच्‍चाई जान पुलिस भी हुई सन्‍न

कोठा No. 59: दिल्‍ली की बदनाम गली जीबी रोड़ का कोठा नंबर 59… रोजाना दिन ढलते के साथ इस कोठे में जिश्‍मफरोशी का बाजार गर्म होना शुरू जाता है. और फिर, बेहद भद्दे तरह से तैयार की गईं तमाम उम्र की लड़कियों को जिश्‍मफरोशों के सामने किसी सामान की तरह परोसे जाने का सिलसिला पूरी रात चलता है.

वहीं, जिश्‍मफरोशी के इस अड्डे से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमला मार्किट थाना है. यह बदनाम इलाका इसी थानाक्षेत्र के अंदर आता है. कुछ दिन पहले इस थाने में तैनात एक महिला पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आती है.

फोन करने वाला अपनी पहचान तो नहीं बताता, लेकिन उसकी बातें सुनने के लिए महिला पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के कान खड़े हो जाते हैं. वह दौड़ी हुई कमला मार्किट थाने की एसएचओ के पास पहुंचती है और कॉलर द्वारा बताई गई बात को उनके सामने दोहरा देती है. इसके बाद, पुलिस एक टीम बताए गए पते की तरफ कूच कर जाती है. कुछ ही मिनटों में पुलिस की यह टीम जीबी रोड़ के कोठा नंबर 59 के सामने खड़ी थी. वहीं, पुलिस को देखते ही कोठे में लगभग भगदड़ सी मच गई. अब तक दूसरों की अस्‍मत तार-तार कर रहे जिश्‍मफरोश अब अपनी अस्‍मत बचाने के लिए भागते हुए नजर आते हैं.

कोठा No. 59.. सामने था दिल दहला देने वाला मंजर, सच्‍चाई जान पुलिस भी हुई सन्‍न

कोठे में दोनों लड़कियों को देख पुलिस भी…
आखिर में, पुलिस के सामने जिश्‍मफरोशी के लिए लाई गई दो नाबालिग लड़कियां बचती है. इन दोनों नाबालिग लड़कियों की उम्र और हालत देखकर पुलिसकर्मियों का भी दिल दहल उठाता है. पुलिस टीम ने तत्‍काल दोनों नाबालिग लड़कियों को कोठे से रेस्‍क्‍यू किया और एक जिम्‍मेदार एनजीओ के सुपुर्द कर दिया. पहले सहमी हुई दोनों नाबालिग लड़कियों की मनोचिकित्‍सकों की मदद से काउंसलिंग कराई गई. उसके बाद, महिला पुलिस कर्मियों ने पूरी सहानभूति दिखाते हुए उनसे उनकी आपबीती पूछना शुरू की. दोनों नाबालिग लड़कियों ने बताया कि उन्‍हें करीब एक साल पहले इस कोठे पर लाया गया था.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को एक और झटका!
दोनों लड़कियों को ऋषि और लालराम नाम के दो लड़के कोठा नंबर 59 चलाने वाली किरण नामक महिला को बेंचकर चले गए थे. लड़कियों को खरीदते समय किरण देवी को अच्‍छी तरह पता था कि वे दोनों नाबालिग है. इन दोनों लड़कियों को बालिग बनाने में किरण की मदद सुनील नाम के एक शख्‍स ने की. सुनील ने इन दोनों लड़कियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाए, जिसमें इनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक दिखा दी गई. इस खुलासे के बाद, पुलिस टीम ने छापेमारी कर पहले किरण देवी और फिर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. सुनील की गिरफ्तारी के बाद जो नई बात सामने आई, उसने पुलिस को भी सन्‍न कर दिया.

कहीं इन लड़कियों के साथी भी…
दरअसल, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सुनील के कब्‍जे से एक दर्जन से अधिक फोटो बरामद किए. इनमें ज्‍यादातर फोटो अलग-अलग उम्र की लड़कियों की थीं. पुलिस के हाथ लगी इन सभी फोटो को सीधे दौर पर दिल्‍ली की बदनाम गली यानी जीबी रोड से जोड़ा जा रहा है. पुलिस को शक है कि कहीं इन लड़कियों की उम्र बदलकर जीबी रोड के कोठों में बेंच तो नहीं दिया गया है. इन फोटो के सामने आने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन एक दर्जन लड़कियों की पहचान करना और उनकी सच्‍चाई जानना है. फिलहाल पुलिस किरण और सुनील से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.Gang Rape: 22 वर्षीय महिला को रात को जबरदस्ती घर से उठाया, सुनसान जगह पर सामूहिक रेप, आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला…