रायपुर: बीजेपी ने 10 जुलाई को बुलाई बैठक
रायपुर : प्रदेश की सत्ता हासिल करने के बाद अब बीजेपी छत्तीसगढ़ के गांव और शहरों में भी सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेशस्तर पर इसकी रणनीति तैयार हो गई है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश मुख्यालय में 10 जुलाई को बड़ी बैठक बुलाई गई है।
इसमें प्रदेश संगठन के नेताओं के साथ ही मंडल से लेकर ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाया गया है। इस बैठक के साथ ही पार्टी राज्य में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाएगी। बता दें कि 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनावें में बीजेपी राज्य के सभी 14 नगर निगमों में महापौर का चुनाव हार गई थी। ऐसे में पार्टी इस बार अभी से तैयारी में जुट गई है।
पार्टी नेताओं के अनुसार 10 जुलाई को राजधानी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। इसी बैठक के बाद पंचायत प्रतिनिधियों, मंडल और जिलाध्यक्षों की भी बैठक होगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस बार नगरीय निकाय चुनाव में जहां एक तरफ महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष कराने की तैयारी है, वहीं नगरीय निकाय के साथ ही पंचायत चुनाव भी कराने की तैयारी है। इसको लेकर बड़ा फैसला होना है।YAMAHA की कंटाप बाइक हुई लॉन्च 155cc का इंजन और 62 किलोमीटर माइलेज ,जानिए कीमत ?