दिल्ली ब्लास्ट के बाद रायपुर एयरपोर्ट अलर्ट मोड में, डॉग स्क्वाड ने पूरा टर्मिनल खंगाला

रायपुर : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुए भीषण धमाके के बाद रायपुर में पुलिस अलर्ट मोड में है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मंगलवार सुबह विशेष जांच अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वाड ने पूरे परिसर को स्कैन किया.

Half Bijli Bill Yojana: छत्तीसगढ़ में हाफ बिल योजना विस्तार की तैयारी, 200 यूनिट तक बिजली सस्ती करने का संकेत

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. बता दें कि बीती रात पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया.

चाम्पा : कोरबा रोड में पीडब्ल्यूडी की निष्क्रियता दे रही दुर्घटना को आमंत्रण, जनप्रतिनिधि का मौन व्रत, अधिकारी दें रहे टेंडर लगे होने का हवाला

किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं. एससपी ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने और रात-दिन लगातार पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है, जबकि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को भी तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं.