Bilaspur : रेलवे ने ब्रजराजनगर स्टेशन से उत्कल एक्सप्रेस के यात्रियों को बस से गंतव्य तक पहुंचाया। दरअसल चक्रधरपुर रेल मंडल 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल बेपटरी हो गई थी। ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। इसी वजह 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित रेलमार्ग व्हाया ईब-झारसुगड़ा-अंगूल-कपिलास रोड स्टेशन से चलाई गई।
मार्ग बदलने के कारण राउरकेला, टाटा समेत कई प्रमुख स्टेशन ट्रेन नहीं गईं। इन स्टेशनों के यात्री बड़ी संख्या में ट्रेन में सवार थे। उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चार बस की व्यवस्था की गई।
CG NEWS : ट्रेन के यात्रियों को रेलवे ने बस से मंजिल तक पहुंचाया
इसी में 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस भी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमित मार्ग के यात्रियों की सुविधा के लिए निश्शुल्क बस सेवा का इंतजाम किया गया। ट्रेन के पहुंचने से पहले ब्रजराजनगर स्टेशन में चार बसों की व्यवस्था की गई। ब्रजराजनगर स्टेशन में सभी 140 यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद निश्शुल्क बस द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।