रायपुर : महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ रायपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मुख्य आरोपियों को भारत लाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। पुलिस हेड क्वार्टर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्रालय जाएगी। भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दुबई में होने की सूचना पुलिस को मिली है। दोनों के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया है। साथ ही साथ रेड कॉर्नर नोटिस, कुर्की संबंधी दस्तावेज और आरोपियों के प्रत्यर्पण को लेकर जरूरी दस्तावेज तैयार किए गए हैं। इसके पहले दुर्ग पुलिस ने पत्र लिखा था।
जानकारी के अनुसार सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल अभी दुबई में हैं। पुलिस के पास दोनों के अपराध से जुड़े पर्याप्त सबूत हैं। साथ ही साथ अब भी जिन खातों से ट्रांजेक्शन हो रहा है उन खातों को पुलिस दोबारा ऑडिट करा रही है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां खाता धारकों को ये नहीं पता था कि उनके अकाउंट में किस तरह का ट्रांजेक्शन हो रहा है। इसलिए ऐसे खाता धारकों को विवेचना से पुलिस बाहर रखेगी। वहीं जो लोग फिजिकली और पूरी तरह से पैसों के ट्रांजेक्शन में शामिल हैं, उन्हें पुलिस की जांच का सामना करना पड़ेगा। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ ईडी और भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से लगातार यूएई की सरकार से संपर्क किया गया है।
CG News : रोज 200 करोड़ कमाने वाले सौरभ और रवि पर पुलिस ने कसा शिकंजा, ऑनलाइन सट्टा से देश-विदेश में बनाया काला साम्राज्य
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई से छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी कर रही है। 19 जुलाई को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में ईओडब्ल्यू ने 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था।