स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम भी शामिल है. सूची में BJP के पूर्व महासचिव एवं हाल में जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ, भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना और महासचिव (संगठन) अशोक कौल का भी नाम है.
पार्टी की अगली सूची जल्द जारी होगी
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सोमवार को कहा कि पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लंबी चर्चा के बाद जारी की गई है. दूसरे और तीसरे चरण की सूची जल्द ही जारी की जाएगी. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा मिशन सिर्फ पार्टी की जीत है.
कहां से किसे प्रत्याशी घोषित किया गया
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों में पंपोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, इंदरबल से तारिक कीन, डोडा से गजय सिंह राणा, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट, शनगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ को उम्मीदवार बनाया गया है. दूसरी सूची में चौधरी रौशन हुसैन गुज्जर, कोकरनाग (अनुसूचित जनजाति) से उम्मीदवार बनाए गए.BREAKING: बेबीलोन होटल में पुलिस की छापेमारी, जुआ खेलते 10 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये कैश जब्त