दिल्ली, मुंबई वाले भी यूज करने लगेंगे BSNL, एयरटेल, Vi से भी सस्ता है पैक
वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान के दाम में बढ़ोतरी की है, तब से बीएसएनएल काफी चर्चा में है. सुनने में आया था कि इसी बीच सरकार MTNL और BSNL का मर्जर करने का विचार रही है.
लेकिन अब इस बात पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. सरकार अब दो सरकारी टेलीकॉम कंपनियों का विलय करने के बजाय एक के कामकाज को दूसरे पर शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है.
दूरसंचार पीएसयू एमटीएनएल का संचालन अपने साथी बीएसएनएल को सौंपने पर विचार कर रही है. बता दें कि MTNL दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में काम करता आया है, और अगर MTNL के सारे कामकाज BSNL को सौंप दिए जाते हैं तो बड़े शहर वालों को काफी बेहतरीन सुविधा मिलने की उम्मीद की जा सकती है.
आइए नज़र डालते हैं BSNL के मौजूदा सस्ते प्लान पर जिसकी टक्कर सीधे एयरटेल Vi से होती है. इस महीने के शुरुआत में टेलीकॉम कंपनियों ने प्लान के टैरिफ महंगे कर दिए हैं, जिसके बाद से ग्राहकों को पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. महंगे प्लान के बीच BSNL का एक सस्ता प्लान खूब चर्चा में रहा है. यहां हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं उसकी कीमत 249 रुपये है.
BSNL के दमदार 249 रुपये वाले प्लान में 45 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. ये प्लान हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है. यानी कि वैलिडिटी के हिसाब से इस 249 रुपये वाले प्लान में टोटल 90GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ ही प्लान में हर दिन 100 SMS का फायदा दिया जाता है. इतना ही नहीं ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा दिया जाता है.भूस्खलन में बही दो बसों के 51 यात्री लापता, 7 भारतीय भी शामिल, तलाश में जुटे 500 सुरक्षाकर्मी
दूसरी तरफ एयरटेल 249 रुपये का प्लान पेश करती है. इस प्लान मे ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. प्लान में हर दिन 1जीबी डेटा दिया जाता है.
Vi भी देता है सस्ता प्लान
वहीं वोडाफोन आइडिया प्लान के बारे में बात करें तो Vi ने भी प्लान के दाम में बढ़ोतरी की है. कंपनी ग्राहकों को लिए 28 दिन की वैलिडिटी के लिए 349 रुपये ले रही है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है. इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं.